×

अमेरिका: नहीं रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड पाकिस्तान, कार हादसे में हुई दर्दनाक मौत

अमेरिका  के मैरीलैंड में पूर्व मिस पाकिस्तान वर्ल्ड जानिब नवीद की एक कार हादसे में मौत हो गई। 32 वर्षीय जानिब गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठीं और इस हादसे में उनकी जान चली गई। उन्होंने 2012 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब जीता था।

suman
Published on: 7 Dec 2019 12:12 PM IST
अमेरिका: नहीं रहीं पूर्व मिस वर्ल्ड पाकिस्तान, कार हादसे में हुई दर्दनाक मौत
X

अमेरिका: अमेरिका के मैरीलैंड में पूर्व मिस पाकिस्तान वर्ल्ड जानिब नवीद की एक कार हादसे में मौत हो गई। 32 वर्षीय जानिब गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठीं और इस हादसे में उनकी जान चली गई। उन्होंने 2012 में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब जीता था।

जानिब अमेरिका के कैलिफोर्निया के पोमोना में रहती थीं। यह कार हादसा मैरीलैंड के प्रिंस जॉर्ज में हुआ है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, जानिब अपनी मर्सडीज कार से जा रही थीं, ओवरटेक करने के दौरान उनकी कार पलट गई और यह हादसा हुआ।

यह पढ़ें....फ्लोरिडा के नौसेना स्टेशन पर गोलीबारी में 4 की मौत, दावा-संदिग्ध सऊदी अरब का छात्र

पुलिस ने बताया कि जब कार से उन्हें निकाला गया तो वह मृत हालत में थीं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। अब तक की जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त जानिब ने शराब नहीं पी रखी थी। अभी जांच चल रही है और हादसे का असली कारण ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

suman

suman

Next Story