×

Lakme Fashion Week: 71 साल की उम्र में जीनत अमान ने रैम्प वॉक पर बिखेरा जलवा, एकटक देखते रह गए लोग

Zeenat Aman at Lakme Fashion Week: देश के सबसे बड़े फैशन इवेंट लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत 9 मार्च से चुकी है, इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा देखते बन रहा है। अबतक इस शो का हिस्सा बन चुके सभी स्टार्स एक से एक खूबसूरत और बोल्ड आउटफिट में इवेंट में चार चांद लगा चुके हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 12 March 2023 3:22 PM IST
Zeenat Aman
X

Zeenat Aman (Photo- Social Media)

Zeenat Aman at Lakme Fashion Week: देश के सबसे बड़े फैशन इवेंट लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत 9 मार्च से चुकी है, इस इवेंट में बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा देखते बन रहा है। अबतक इस शो का हिस्सा बन चुके सभी स्टार्स एक से एक खूबसूरत और बोल्ड आउटफिट में इवेंट में चार चांद लगा चुके हैं।

सोशल मीडिया पर लैक्मे फैशन वीक इवेंट की कई तस्वीरें और विडियोज तेजी से वायरल हो रहें हैं। शिल्पा शेट्टी सान्या मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शेट्टी, सुष्मिता सेन, सारा अली खान, तारा सुतरिया, डायना पेंटी, परिणीति चोपड़ा, अथिया शेट्टी, शनाया कपूर, तापसी पन्नू और नेहा धूपिया समेत कई स्टार्स ने इवेंट में अपना कातिलाना अंदाज दिखाया, लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि इन खूबसूरत हसीनाओं के बीच शो की पूरी लाइमलाइट दिग्गज अदाकारा जीनत अमान लूट ले गईं।

71 साल की उम्र में जीनत अमान ने किया रैम्प वॉक

दिग्गज अदाकारा जीनत अमान भी लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनीं, उन्होंने बड़ी ही कॉन्फिडेंटली रैम्प वॉक कर लोगों का दिल जीत लिया। 71 साल की उम्र में रैम्प वॉक पर जीनत अमान का अंदाज देखने लायक था। उन्होंने अपने ग्रेस से इवेंट में एक समां ही बांध दिया था। बता दें कि जीनत लैक्मे फैशन वीक में साहिल मनन के लिए शोस्टॉपर बनीं।

जीनत अमान का रैम्प वॉक वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस जीनत अमान का रैम्प वॉक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख लोग अभिनेत्री की खूब तारीफ कर रहें हैं। रेड और ब्लैक कलर के खूबसूरत आउटफिट में जीनत ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। अपने सफेद बालों और चेहरे पर प्यारी मुस्कुराहट लिए जीनत बेहद कमाल की लग रहीं थीं।

कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं नेटीजेंस

71 साल की उम्र में फैशन इवेंट में वॉक कर जीनत अमान ने तहलका मचा दिया है। उनके दिलकश अंदाज की खूब तारीफ की जा रही है। एक फैन ने जीनत की तारीफ में लिखा, 'ये हैं शो स्टॉपर।' वहीं दूसरे ने लिखा- लेजेंड। एक अन्य ने लिखा - ग्रेसफुल और गॉर्जियस। इसी तरह फैंस जीनत पर खूब प्यार लुटा रहें हैं।

बताते चलें कि जीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और अब इस उम्र में भी साहिल मनन के लिए रैम्प वॉक कर वह बेहद खुश महसूस कर रहीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story