×

Fact Check: सरकार में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1,645 की मांग , जानें क्या है सच

Fact Check : सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। क्या है इसकी सच्चाई जानते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 19 Dec 2021 12:59 PM IST
Pib fact Check
X

Fact Check : सरकार में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1,645 की मांग (सोशल मीडिया)

Fact check : सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को लुभाने के लिए तरह-तरह पोस्ट वायरल (Social Media viral post) होते हैं, जिसपर कई लोग भरोसा कर लेते हैं और क्राइम के शिकार हो जाते हैं। इन वायरल मैसेज पर भरोसा करने से पहले इसे जांच लें, फिर भरोसा करें।

क्या है वायरल मैसेज में

वायरल मैसेज (Viral message) में आप देख सकते हैं कि एक नकली वेबसाइट 'https://t.co/m7Ea313Quu' 'कौशल विकास मंत्रालय' (Ministry of Skill Development) से जुड़े होने का दावा कर रही है और सरकार (Bharat Sarkar main bharti) में भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1,645 रुपए की मांग कर रही है।

क्या है वायरल मैसेज का सच

PIB ने इस वायरल मैसेज (Pib investigation) की जब जांच की, तो पाया कि ये मैसेज फर्जी है। PIB ने ट्वीट कर बताया कि @MSDESkillIndia इस संगठन/वेबसाइट से किसी भी तरह से लिंक नहीं है https://t.co/nesYUpdi6I ye मैसेज फेक है। ऐसे मैसेज ठगों द्वारा किया जाता है। वह लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए ऐसे ही लुभावने मैसेज आपको भेज सकते हैं।

PIB की अपील

PIB ने लोगों से अपील (PIB ki appeal) करते हुए कहा है की ऐसे भ्रामक मैसेज पर भरोसा न करें। ऑनलाइन अपराधों (Online Crime) से सावधान रहें और कभी भी अपने व्यक्तिगत विवरण किसी के साथ साझा न करें। खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क करें। इन मैसेजों के बारे में पहले जांच कर लें फिर ही इसे फॉरवर्ड करें। सोशल मीडिया (Social Media viral post) पर ऐसे भ्रामक मैसेज आई दिन वायरल होते रहते हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story