×

Fact Check Today: अनोखा फूल, क्या सच में बंदर जैसा दिखता है यह फूल? जानें सच

Fact Check today: वायरल तस्वीर (Viral Photo Investigation) की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर सही है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 23 Oct 2021 6:02 AM
Fact Check latest news
X

अनोखा फूल, क्या सच में बंदर जैसा दिखता है यह फूल? जानें सच (social media) 

Fact Check: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल (Photo Viral) हो रही है। यह फोटो एक फूल की है, जो हिमालय के पहाड़ों में खिलता है। इसका नाम Himalayan monkey flower है। यह फूल बंदर की तरह दिखता है। पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फूल 20 साल में सिर्फ एक बार ही खिलता है।

गलत है या दावा

वायरल तस्वीर (Viral Photo Investigation) की पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर सही है। यह फूल पेरू के जंगलों में पाया जाता है, जो बंदर के चेहर की तरह दिखता है। हालांकि, वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। ये 20 साल में एक बार नहीं, बल्कि साल भर खिलता है

क्या है वायरल फोटो का सच

इस वायरल फोटो का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। जब इस फूल के तस्वीर की गूगल पर सर्चिंग की गई तो विकिपीडिया (wikipedia) का एक लिंक मिला। वहां पर ऐसा ही एक फोटो दिखा जो वायरल फोटो जैसा दिखता है। विकिपीडिया (wikipedia) के मुताबिक, इस फूल का नाम ड्रैकुला सिमिया (Dracula simia) है, जिसे मंकी ऑर्किड या बंदर जैसा ड्रैकुला भी कहा जाता है। इसकी पंखुड़ियां बिलकुल बंदर के मुंह जैसी होती है। इस फूल की खुशबू पके संतरे जैसा होता है। यह फूल पेरू के जंगलों और इक्वाडोर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में पाए जाते हैं। अगर आप इस फोटो करीब से देखेंगे, तो ये आपको दो छोटी-बिंदीदार आंखों वाले एक बंदर के चेहरे की तरह दिखेंगे। खास बात यह है की यह फूल साल भर खिलता है।

हिमालय का अनोखा आर्किड बताया गया

इस फूल को हिमालय (Himalaya) का अनोखा आर्किड बताया गया है, लेकिन ये पौधे उन पहाड़ियों में उगाए जाते हैं, जो समुद्र तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर होते हैं। इन पौधों की खेती हमारे बगीचे में नहीं की जा सकती है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story