×

Rs 2000 Rupee Note Ban: 1 जनवरी 2023 से बंद जायेंगे 2000 के नोट! जानिये क्या है सच्चाई

Rs 2000 Rupee Bote Ban: 2000 के नये नोट के बंद होने की खबरें आपने पढ़ी हैं या फिर वीडियो देखा है तो हम उसकी सच्चाई इस रिपोर्ट में बताएंगे।

Jugul Kishor
Published on: 18 Dec 2022 11:16 AM GMT
Rs 2000 Rupee Note Ban
X
दो हजार के नोट बंद होने का दावा (Pic: Social Media)

Rs 2000 Rupee Bote Ban: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रही है कि 1 जनवरी 2023 से 2000 के नोट बंद कर दिये जाएंगे। दो हजार के सारे नोट रिजर्व बैंक आफ इंडिया वापस ले लेगी। इस दौरान आम जनता को बैंक में सिर्फ 50,000 रूपये ही जमा करने की अनुमति मिलेगी। इसके लिए आम जनता को सिर्फ 10 दिनों का ही समय दिया जाएगा। 2000 नोट की जगह पर 1000 का नया नोट 1 जनवरी 2023 से शुरु किया जाएगा। यदि अगर आपने भी इस तरह की खबरें पढ़ी हैं या फिर वीडियो देखा है तो हम उसकी सच्चाई इस रिपोर्ट में बताएंगे।

पीआईबी ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई पता लगाने के लिए फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो में किए जा रहे दावे पूरी तरह से फर्जी हैं। सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। पीआईबी ने कहा कि कृपया ऐसे फर्जी और भ्रामक संदेश फारवर्ड न करें। जनवरी 2023 के बाद भी 2,000 के नये नोट पहले की तरह ही वैध रहेंगे। इसके अलावा भारत सरकार 1,000 रुपये के नये नोट मार्केट में लांच नहीं करेगी।

बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने लोकसभा में ये जानकारी दी थी कि बीते दो सालों यानी 2019-20 से 2000 रुपये के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है। अप्रैल 2019 के बाद से केंन्द्रीय बैंक ने 2000 का एक भी नोट नहीं छापा है। 8 नवंबर 2016 को पुराने नोटों 500 और 1000 के नोटों को पीएम नरेंद्र मोदी ने बंद कर दिया था। उसी के बाद में 2000 के नये नोट मार्केट में आए थे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story