×

आईफोन के बारे में जानिए ये 6 फाडू फैक्ट्स, पहला वाला इंडिया आया नहीं

12 वर्ष पहले ऐपल ने पहला आईफोन दुनिया को दिया था। तब कम ही उम्मीद थी कि ये सेलफोन की दुनिया पलट देने वाला साबित होगा। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम कुछ ऐसा बताएं जो अनसुना सा हो। ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी 2007 को आईफोन के बारे में घोषणा की थी। इसके बाद जून में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था।

Rishi
Published on: 10 May 2019 3:50 PM IST
आईफोन के बारे में जानिए ये 6 फाडू फैक्ट्स, पहला वाला इंडिया आया नहीं
X

लखनऊ : 12 वर्ष पहले ऐपल ने पहला आईफोन दुनिया को दिया था। तब कम ही उम्मीद थी कि ये सेलफोन की दुनिया पलट देने वाला साबित होगा। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम कुछ ऐसा बताएं जो अनसुना सा हो। ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स ने 9 जनवरी 2007 को आईफोन के बारे में घोषणा की थी। इसके बाद जून में पहला आईफोन लॉन्च हुआ था।

ये भी देखें :‘सांडा तेल’ के बारे में हम बता रहे ’14 बड़ी बातें’, जो कोई नहीं बताता

आईफोन 1 में 3.5 इंच की स्क्रीन थी। 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा था और इसके 4जीबी और 8जीबी मेमोरी वाले 2 वेरियंट लॉन्च हुए। इसमें सिर्फ 12 एमबी की रैम थी।

मजे की बात ये है कि पहला आईफोन कभी इंडिया आया ही नहीं। इंडिया में पहला आईफोन अगस्त 2008 में लॉन्च हुआ।

अब तक दुनिया के सामने 14 आईफोन आ चुके हैं।

स्मार्टफोन बाजार में आईफोन की टक्कर में कोई नजर नहीं आता। जब भी कोई नया आईफोन मार्केट में आता है उसकी टेक्नॉलजी ट्रेंड सेटर बन जाती है।

ये भी देखें :उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा

ऐपल की बैलंस शीट के मुताबिक उसके कुल रेवेन्यू में आईफोन का हिस्सा करीब 60 पर्सेंट है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story