×

एयरटेल के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने डिस्काउंट में की कटौती, यहां देखें

उनमें 99 रुपये और 129 रुपये के प्रीपेड प्लान्स में पहले के मुकाबले कम बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा 19 रुपये और 20 रुपये कीमत वाले प्लान्स पर अब कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।

Newstrack
Published on: 29 July 2020 11:46 AM IST
एयरटेल के ग्राहकों को तगड़ा झटका, कंपनी ने डिस्काउंट में की कटौती, यहां देखें
X

इस साल अप्रैल में लॉन्च किए गए सुपरहीरो प्रोग्राम में बदलाव किया गया है। एयरटेल की इस सर्विस के तहत उन यूजर्स को रिचार्ज पर 4 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता था जो दूसरे एयरटेल यूजर्स के अकाउंट रिचार्ज करते थे। सूचना से पता चला है कि एयरटेल ने इन डिस्काउंट बेनिफिट्स में बदलाव किया है।

नए अपडेट के मुताबिक, एयरटेल ने डिस्काउंट बेनिफिट चार प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया है। सुपरहीरो प्रोग्राम को खास तौर पर कोराना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में अनाउंस किया गया था, जिसकी मदद से सब्सक्राइबर्स आपस में कनेक्टेड रह सकें।

कोरोना रिलीफ फंड के पैसे से खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, ऐसे हुआ खुलासा

पहले के मुकाबले बेनिफिट्स कम

उनमें 99 रुपये और 129 रुपये के प्रीपेड प्लान्स में पहले के मुकाबले कम बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके अलावा 19 रुपये और 20 रुपये कीमत वाले प्लान्स पर अब कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इससे पहले एयरटेल 18 रुपये और 19 रुपये वाले प्लान्स पर 1 रुपये का डिस्काउंट दे रहा था। अब 45 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज पर 1 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, पहले ये प्लान 2 रुपये डिस्काउंट ऑफर करते थे।

ट्रैक्टर चोर ने साथी की इसलिए कर दी बेरहमी से हत्या, जानकर रह जाएंगे हैरान

इन प्लान्स पर डिस्काउंट नहीं

लेटेस्ट 289 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान अब बिना किसी डिस्काउंट कूपन के आता है। टॉक-टाइम वाले चार पैक्स पर भी डिस्काउंट चार प्रतिशत के मुकाबले घटाकर दो प्रतिशत कर दिया गया है। इस रेंज में 5,000 रुपये से 100 रुपये कीमत के बीच के पैक शामिल हैं। 20 रुपये और 10 रुपये कीमत वाले पैक्स पर अब कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

ऐक्शन में योगी सरकार, अब नहीं बचेंगे एक भी अपराधी, शुरू हुई ये बड़ी तैयारी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story