TRENDING TAGS :
APPLE के न्यू मैकबुक प्रो की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश, जानें यहां
लखनऊ: एप्पल के प्रोडक्ट्स युसर्ज के लिए खुशखबरी, जल्द ही मार्केट में आपके लिए एप्पल के लैपटॉप का न्यू मॉडल लांच किया गया हैं। बता दें, एप्पल कंपनी ने दिन गुरुवार को एक नए मैकबुक प्रो मॉडल्स तैयार किया हैं जिसकी स्पीड काफी तेज और चलाने में आसान हैं इस मैकबुक प्रो में 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर्स मौजूद हैं।
आपको एप्पल का नया मैकबुक प्रो 2018 15 इंच और 13 इंच के दो वेरियंट में मिलेगा। खास बात ये हैं कि, इन मैकबुक प्रो की कीमत दूसरें मैकबुक से ज्यादा हैं। बता दें, मैकबुक प्रो 2018 के दोनों मॉडल की बिक्री देशभर के कुछ स्टोर्स में शुरू हो गयी हैं। जिसकी कीमत 1,49,900 रुपये तथा 1,99,900 रुपये से शुरू होती है।
मैकबुक प्रो 2018 के फीचर्स..
13 इंच वाले मैकबुक के फीचर्स:
अगर बात 13 इंच वाले मैकबुक प्रो के फीचर्स की तो इसमें आपकों 32GB डीडीआर, के साथ- साथ 4 रैम मिलेगी। और ग्राफिक्स के लिए 4 जीबी और स्टोरेज के लिए 4 टीबी तक की मिलेगी।
15 इंच वाले मैकबुक के फीचर्स:
15 इंच वाले मैकबुक में 6 कोर वाला इंटेल का 7वें, 9वें जनरेशन का 2.9GHz स्पीड वाला प्रोसेसर मिलेगा प्रोसेसर में टर्बो बूस्ट के साथ 2.7 गीगाहर्ट्ज का पावर है, जिसे 4.8 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है।इसके अलावा दोनों ही मॉडल में टच बार और टच आईडी सपोर्ट सिस्टम दिया गया है। इसके उपयोग से यूजर्स फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं और एप्पल पे पर जाकर पेमेंट भी कर सकते हैं।