×

लॉन्च हुआ दो स्क्रीन वाला लैपटॉप, दंग करने वाली है खासियत, जानें कीमत

आसुस ने अपने डुअल स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप रोग Zephyrus डुओ 15 को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप मल्टी टास्किंग करने वालों और गेम लवर्स के लिए बेहद खास है...

Ashiki
Published on: 2 April 2020 9:54 PM IST
लॉन्च हुआ दो स्क्रीन वाला लैपटॉप, दंग करने वाली है खासियत, जानें कीमत
X

नई दिल्ली: ताइवान की टेक्नॉलजी कंपनी आसुस ने अपने डुअल स्क्रीन गेमिंग लैपटॉप रोग Zephyrus डुओ 15 को लॉन्च कर दिया है। यह नए कोर i9-10980HK सीपीयू और जीफोर्स RTX 2080 सुपर जीपीयू से लैस है। इसके साथ ही यह लैपटॉप मल्टी टास्किंग करने वालों और गेम लवर्स के लिए बेहद खास है।

कंपनी का कहना है कि लैपटॉप की सेकंडरी डिस्प्ले उन यूजर्स के लिए है जो वीडियो स्ट्रीमिंग, चैट ऐप्स, गेम गाइड और मल्टी टास्किंग के लिए एक से ज्यादा स्क्रीन्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें एक्टिव एरोडायनामिक कूलिंग सिस्टम और ऑप्शनल 300 हर्ट्ज फुल एचडी स्क्रीन मिलती है। ये लैपटॉप नए Core i9-10980HK सीपीयू और GeForce RTX 2080 सुपर जीपीयू पर आधारित है। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है।

क्या है इसकी खासियत?

. इस लैपटॉप में 15.6 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है, जो 4K रेजॉलूशन सपॉर्ट करता है। लैपटॉप का सेकंडरी डिस्प्ले 14 इंच का है, जिसका रेजॉलूशन 3840x1100 पिक्सल है। सेकंडरी डिस्प्ले कीबोर्ड के ठीक ऊपर लगा है, जिसका इस्तेमाल स्क्रीनपैड के रूप में भी किया जा सकता है।

. इसकी सेकंडरी स्क्रीन टच भी सपॉर्ट करती है। इसे 13 डिग्री तक उठाया जा सकता है जिससे बेहतर विजिबिलिटी मिलती है।नया लैपटॉप सिर्फ 210mm पतला है और इसका वजन मात्र 2.4kg का है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम मिलती है जिसे 32 जीबी और बढ़ाया जा सकता है।

. ये 90Wh की बैटरी से युक्त है, जिसे चार्ज करने के लिए 240W चार्जर दिया गया है। चार्जिंग के लिए लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, वाइस कंट्रोल के लिए फार-फील्ड माइक्रोफोन्स, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स मिलते हैं।



Ashiki

Ashiki

Next Story