TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bajaj Dominar Price: इस रेंज की बाइकें हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ाई कीमत

यह चौथी बार है जब बजाज ऑटो ने Dominar 400 की कीमत को बढ़ाया है। बता दें कि बजाज ने पिछले साल 2020 में Dominar के बीएस6 वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इस बाइक की कीमत 1. 91 लाख रुपये थी।

Shraddha Khare
Published on: 19 Jan 2021 2:07 PM IST
Bajaj Dominar Price: इस रेंज की बाइकें हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ाई कीमत
X
Bajaj Dominar Price: इस रेंज की बाइकें हुई महंगी, जानें कितनी बढ़ाई कीमत photos (social media)

नई दिल्ली : Bajaj Dominar को खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बजाज ऑटो ने 2021 में Dominar रेंज की कीमतों को बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने 2021 में Bajaj Dominar 400 की कीमत को 1,197 रुपये बढ़ाया है। जिसके बाद अब इसकी दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1,99,755 रुपये हो गई है। आज जानते हैं बजाज ऑटो ने Bajaj Dominar की रेंज में कितने की बढ़ोतरी की है।

Bajaj Dominar 400

यह चौथी बार है जब बजाज ऑटो ने Dominar 400 की कीमत को बढ़ाया है। बता दें कि बजाज ने पिछले साल 2020 में Dominar के बीएस6 वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। तब इस बाइक की कीमत 1. 91 लाख रुपये थी। बजाज ने Bajaj Dominar 400 को सबसे पहले भारत में 1. 36 रुपये में लॉन्च किया था। तब से लेकर इस बाइक की कीमत में 64,000 रुपये की बढ़त हो चुकी है।

Bajaj Dominar 400 फीचर्स

बजाज के इस बाइक की फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें काफी बदलाव किए हैं। इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 373. 3 सीसी सिंगल -सिलिंडर, FI इंजन दिया गया है। इसके साथ 8800 आरपीएम पर 39.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन 6 - स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

dominar-400 price

ये भी पढ़ें:वाट्सएप प्राइवेसी लीक करता है या नहीं, इस रिपोर्ट को पढ़कर आप खुद जान जाएंगे

Bajaj Dominar 250

भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने Dominar 250 को मार्च में 2020 में लॉन्च किया था। उस समय इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये थी। आपको बता दें कि लॉन्च से अब तक Dominar 250 की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। कीमत के अलावा इस मोटर साइकिल के फीचर्स में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की ऐसे करें प्री-बुकिंग, होगा 20 हजार का फायदा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story