×

बाइकर्स खुश हो जाएं: आ रही हैं 125 सीसी वाली चौकस बाइक्स, होंगी ये खूबियां

इन बाइक्स में Bajaj Pulsar 125 Split Seat से लेकर KTM 125 Duke और Bajaj Pulsar 125 Neon तक आती हैं। तो हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Newstrack
Published on: 13 Dec 2020 2:50 PM IST
बाइकर्स खुश हो जाएं: आ रही हैं 125 सीसी वाली चौकस बाइक्स, होंगी ये खूबियां
X
बाइकर्स खुश हो जाएं: आ रही हैं 125 सीसी वाली चौकस बाइक्स, होंगी ये खूबियां (PC: social media)

लखनऊ: आप बाइक के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक बढ़िया खुशखबरी लाए हैं। साल 2020 जा रहा है पर आपके लिए हम बेहतरीन ऑफर लाएं हैं। आज हम आपके लिए 125 सीसी सेगमेंट में तीन ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जो लुक्स में काफी अच्छी है और गजब के परफॉर्मेंस के साथ आ रही है। इन बाइक्स में Bajaj Pulsar 125 Split Seat से लेकर KTM 125 Duke और Bajaj Pulsar 125 Neon तक आती हैं। तो हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: अब टूटेगा फेसबुक का मकड़जाल, दायर किया गया मुकदमा

Bajaj Pulsar 125 Neon

इंजन- Bajaj Pulsar 125 Neon में 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क बीएस6 DTS-i, इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस- इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन- इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फ्यूल - Bajaj Pulsar 125 Neon में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

रेट- Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक्स वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम का रेट 72,122 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम का रेट 76,922 रुपये है।

KTM 125 Duke

इंजन- KTM 125 Duke में 124.7 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

परफॉर्मेंस- KTM 125 Duke का इंजन 9,250 आरपीएम पर 14.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन- KTM 125 Duke का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

फ्यूल- KTM 125 Duke में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

रेट- 2021 KTM 125 Duke को 1.50 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री रेट पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:इस्लाम पर नया कानून: इस देश में हो गया लागू, जाने इसके बारे में पूरी डीटेल

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

इंजन- Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट पावर के लिए 125 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i, इंजन दिया है।

परफॉर्मेंस- Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट का इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन- Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फ्यूल- Bajaj Pulsar 125 स्प्लिट सीट में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

रेट- Bajaj Pulsar 125 Split Seat के ड्रम ब्रेक्स वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम का रेट 73,274 रुपये है। तो वहीं, डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम का रेट 80,218 रुपये है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story