×

999 रुपये में 561 GB से ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही ये कंपनी

Dharmendra kumar
Published on: 16 Dec 2018 5:02 PM IST
999 रुपये में 561 GB से ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही ये कंपनी
X

लखनऊ: टेलीकाॅम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन नए नए प्लान पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी लगातार अपने पैक्स को अपग्रेड कर रही है। बीएसएनएल ने अपने 999 रुपये वाले इस बंपर ऑफर को अपग्रेड किया है और इसमें 3.1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है।

यह भी पढ़ें......खुशखबरी: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसकी वैधता 181 दिन (6 महीने) है। सब्सक्राइबर्स को अब इस पैक में 3.1 जीबी 2जी/3जी डेटा हर दिन मिलता है यानी कुल 561.1 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर्स 40kbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाउनलोड का मजा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें......वीडियो: अमेरिका में सड़कों पर होने लगी नोटों की बारिश, लूटने के लिए लोगों में मची भगदड़

इसके अलावा, बीएसएनएल के इस पैक में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल मिलती है। कॉल्स के लिए कोई FUP लिमिट नहीं है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल्स की जा सकती हैं, लेकिन यह सुविधा मुंबई और दिल्ली के नंबरों पर नहीं है। ग्राहकों को इन जगहों पर कॉल करने के लिए 60 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से पैसे देने होंगे। यह प्लान केरल को छोड़कर बाकी सभी सर्किल्स में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें......अब किशमिश को साबुत नहीं भिगोकर खाएं, आसपास भी न भटकेंगे ये 4 रोग

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story