TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्लासिक 350 या जावा पेराक: कौन है सबसे दमदार बाइक, यहां जानें इनकी कीमत

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। इसके बाद भी इसका मॉडर्न-रेट्रो मिक्स लुक लोगों को काफी पसंद आता है और यही कारण है कि क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।

SK Gautam
Published on: 12 Jun 2020 4:55 PM IST
क्लासिक 350 या जावा पेराक: कौन है सबसे दमदार बाइक, यहां जानें इनकी कीमत
X

नई दिल्ली: गाड़ियों के शौकीन लोगों की एक अलग पहचान होती है। वे अलग तरह की गाड़ियों को पसंद भी करते हैं। अगर आप दो पहिया का शौक रखते हैं तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 आपके शौक को पूरा कर सकती है। जोकि भारत में बिक्री के मामले में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट जैसे फीचर को जोड़ा है।

रॉयल एनफील्ड का प्रबल प्रतिद्वंद्वी, जावा पेराक

इससे बाइक पहले से और बेहतर हो गई है। हालांकि, इसके कारण क्लासिक 350 की कीमतों में 2,755 रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है। इस बीच रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक के दीवानों के लिए भारत में एक और बाइक उपलब्ध है, जिसे रॉयल एनफील्ड का प्रबल प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं जावा पेराक की। दोनों ही कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियां हैं।

सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक-क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में कुछ खास बदलाव नहीं किए हैं। इसके बाद भी इसका मॉडर्न-रेट्रो मिक्स लुक लोगों को काफी पसंद आता है और यही कारण है कि क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसके मुकाबले में जावा को देखें तो रॉयल एनफील्ड से कम वजन वाली जावा पेराक का लुक ज्यादा हैवी दिखता है। जावा पेराक में आपको क्रोम का यूज भी दिखेगा, जो पहले वाली जावा बाइक में होता था।

अइए जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा दमदार-

दमदार इंजन

दोनों बाइक अपने दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाले क्लासिक 350 में 346 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 19। 1bhp का पावर और 28Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। वहीं, जावा पेराक में 334 सीसी का इंजन है जो 30bhp का पावर और 31Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है। पावर के मामले में जावा पेराक क्लासिक 350 पर भारी है।

ब्रेकिंग और टायर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच का टायर लगाया गया है। वहीं, जावा पेराक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर लगा है। दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm के ड्रिस्क ब्रेक दिए गए हैं। क्लासिक का ब्रेक पिस्टन क्लिपर वाला है वहीं जावा पेराक में फ्लोटिंग डिस्क मिलता है। क्लासिक 350 में डुअल चैनल और सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, जावा पेराक में डुअल चैनल ABS सिस्टम प्रोवाइड किया गया है।

ये भी देखें: कठिन है डगर ऑनलाइन पढ़ाई की

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के फ्रंट में 19 इंच और रियर में 18 इंच का टायर लगाया गया है। वहीं, जावा पेराक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का टायर लगा है। दोनों ही मोटरसाइकिल के फ्रंट में 280mm के डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm के ड्रिस्क ब्रेक दिए गए हैं। क्लासिक का ब्रेक पिस्टन क्लिपर वाला है वहीं जावा पेराक में फ्लोटिंग डिस्क मिलता है। क्लासिक 350 में डुअल चैनल और सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, जावा पेराक में डुअल चैनल ABS सिस्टम प्रोवाइड किया गया है।

कीमत के मामले में कौन बेहतर

जावा पेराक कंपनी का फैक्ट्री कस्टम मॉडल है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपए है। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 3.50 की कीमत 1.59 लाख से लेकर 1.84 लाख तक है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने लॉकडाउन में बंद रहे अपने रिटेल नेटवर्क को दोबारा खोल दिया है। साथ ही यह कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी दे रही है। अब ग्राहक घर बैठे-बैठे अपनी मनपसंद बाइक बुक करवा सकते हैं। कंपनी बाइक की डिलीवरी घर पर करेगी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story