×

iPhone पर 9000 की छूट: Apple में बंपर सेल, फटाफट खरीदें यहां से

फ्लिपकार्ट (flipkart) पर चले रहे Apple Days Sale में ऐपल (Apple) के iPhone 12 सीरीज, iPhone XR और iPhone SE पर अच्छा खासा छूट मिल रहा है।

Chitra Singh
Published on: 11 Feb 2021 11:47 AM IST
iPhone पर 9000 की छूट: Apple में बंपर सेल, फटाफट खरीदें यहां से
X
iPhone पर 9000 की छूट: Apple में बंपर सेल, फटाफट खरीदें यहां से

नई दिल्ली: आईफोन (iphone), जिसके दीवानों कमी नहीं है। ऐसे बहुत से लोग है, जो आईफोन (iphone) लेने तो चाहते है लेकिन इस फोन को खरीदने के लिए उनके पास बजट नहीं होता है। ऐसे आईफोन (iphone) दीवानों के लिए फ्लिपकार्ट (flipkart) लेकर आ रहा है Apple Days Sale। यह सेल आज से शुरू हुई है। इस सेल में आपको ऐपल (Apple) के कुछ चुनिंदें हैंडसेट पर छूट मिलेगें, तो देर किस बात की, जल्द इस सेल लुफ्त उठाएं।

फ्लिपकार्ट पर चल रहा है सेल

बता दें कि फ्लिपकार्ट (flipkart) पर चले रहे Apple Days Sale में ऐपल (Apple) के iPhone 12 सीरीज, iPhone XR और iPhone SE पर अच्छा खासा छूट मिल रहा है। साथ ही इस छूट पर आप अगर HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी आपको डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अगर आप किसी पुराने आईफोन (iPhone) से एक्सचेंज करते है, आपको और भी सस्ते दामों में iPhone के ये सीरीज मिल जाएगें।

apple days sale on flipkart

यह भी पढ़ें... Twitter से भिड़ा देसी Koo App: मचा रहा धमाल, जुड़ी बड़ी हस्तियां, जानें इसके बारे में

किस iPhone पर कितना छूट

अगर बात करें iPhone पर मिल रहे ऑफर की, तो बता दें कि ऐपल (Apple) के आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) पर सबसे छूट मिल रहा है। iPhone 12 mini पर आपको मिलेगा 9000 रुपए तक की छूट, जिसके बाद ये iPhone आपको 69,000 रुपए में मिलेगा। वहीं आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) पर 5000 रुपए और आईफोन 12 प्रो मैक्स iPhone 12 Pro Max पर भी 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट (flipkart) के Apple Days Sale में iPhone SE पर 4000 रुपये और iPhone XR पर भी 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस छूट के बाद आपको iPhone SE स्मार्टफोन 28,999 रुपये में और iPhone XR फोन 37,999 रुपये में मिलेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story