×

ऑनलाइन खरीद रहें मोबाइल, तो ऐसे चेक करें असली है या नकली

इस फेस्टिव सीजन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही अच्छे और किफायती से लेकर प्रीमियम मोबाइल मिल रहें हैं। लोगों के पास अभी मोबाइल लेने के बहुत से आप्शन हैं।

Roshni Khan
Published on: 17 Aug 2023 5:38 PM (Updated on: 17 Aug 2023 5:46 PM)
ऑनलाइन खरीद रहें मोबाइल, तो ऐसे चेक करें असली है या नकली
X
सैमसंग, वनप्लस समेत कई फोन पर पाएं 5 हज़ार का कैशबैक

नई दल्ली: इस फेस्टिव सीजन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बहुत ही अच्छे और किफायती से लेकर प्रीमियम मोबाइल मिल रहें हैं। लोगों के पास अभी मोबाइल लेने के बहुत से आप्शन हैं। इतना ही नहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों की सेल में ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन कम कीमत में उपलब्ध हैं।

ये भी देखें:युवाओं के लिए नौकरी का मौका, इंटरव्यू के जरिए होगा चयन

ऑनलाइन साइट्स पर मिल रहा नकली मोबाइल!

लेकिन बहुत सी ऑनलाइन साइट्स है जहां पर ब्रांडेड कंपनियों के टैग के साथ नकली स्मार्टफोन बेचे जा रहे हैं। ऐसे में ज़रूर सतर्क हो जाएंगे कि जो फोन आप यूज कर रहे हैं, कहीं वो नकली तो नहीं है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे की फोन नकली है या असली। तो आज जानिए ये सारे तरीके...

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने ऐसा तरीका निकाला है, जिससे आप आसानी से फोन की उत्तमता की जांच कर सकेंगे। अगर आप भी फोन की पहचान करना चाहते हैं, तो आप एक मैसेज के जरिए जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही C-DOT का उपयोग कर सकते हैं। मैसेज के जरिए आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर एंटर कर 14422 पर सेंड कर दें।

यदि आपको अपने डिवाइस का IMEI नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। इसके अलावा बॉक्स पर भी नंबर प्रिंट होता है। SMS भेजने के बाद आपके पास एक और मैजेस आएगा, जिसमें फोन की कंपनी के नाम के साथ कई अन्य जानकारी होगी।

ये भी देखें:अपराध पर लगाम! प्रभारी मंत्रियों की तर्ज पर तैनात हुए पुलिस अधिकारी, देखें सूची

मैसेज के अलावा आप KYM - Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं। इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी। यदि इस जानकारी में आपके फोन का IMEI नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाइएगा की आपका फोन नकली है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!