×

एलईडी टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी से हैं परेशान, ये 6 ट्रिक्स समस्या का समाधान

 एलईडी टीवी लेना ही बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है, टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाना। हममें से कई बड़े ब्रांड का टीवी तो खरीद लेते हैं। लेकिन पिक्चर क्वॉलिटी को रोना रोते रहते हैं। इसलिए न हो परेशान हम लाए हैं आपकी मुश्किल का समाधान।

Rishi
Published on: 10 May 2019 4:01 PM IST
एलईडी टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी से हैं परेशान, ये 6 ट्रिक्स समस्या का समाधान
X

लखनऊ : एलईडी टीवी लेना ही बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है, टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाना। हममें से कई बड़े ब्रांड का टीवी तो खरीद लेते हैं। लेकिन पिक्चर क्वॉलिटी को रोना रोते रहते हैं। इसलिए न हो परेशान हम लाए हैं आपकी मुश्किल का समाधान।

ये भी देखें :‘सांडा तेल’ के बारे में हम बता रहे ’14 बड़ी बातें’, जो कोई नहीं बताता

सस्ते एचडीएमआई केबल को न कहें। ध्यान दें कि इसे एचडीसीपी 2.2 से ही कनेक्ट करें।

ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीम के लिए 40 एमबीपीएस का ब्रॉडबैंड प्लान लें। इससे क्वॉलिटी में आपको फर्क महसूस होने लगेगा।

ये भी देखें :उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा

यदि कमरे में अधिक रौशनी रहती है तो 'मूवी या सिनेमा' मोड क्वॉलिटी खराब करता है। इसके लिए 'स्टैंडर्ड' मोड सबसे बेहतर रहता है।

ये भी देखें : राजनीति में झूठे प्रचार और नकारात्मकता को अपनी आदत ना बनाएं : प्रियंका

कमरे में लाइट बंद कर मूवी का मजा लेते हैं तो 'मूवी या सिनेमा' मोड सही रहता है।

एक बात ध्यान दें जब भी टीवी ऑन करें तो पिक्चर सेटिंग चेक करें और कंट्रास्ट के साथ 'स्टैंडर्ड' मोड का यूज करें। ब्राइटनेस घटा बढ़ा सकते हैं।

'पॉवर सेवर' मोड ऑफ रखें, इससे भी क्वॉलिटी खराब होती है।

उम्मीद है आपको हमारे ट्रिक पसंद आए होंगे, नहीं आए तो एक बार कर के देख लें पसंद आने लगेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story