×

Mi 11 स्मार्टफोन लॉन्च: 180 मेगापिक्सल कैमरा, दमदार फीचर, कीमत बस इतनी

शियोमी ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को लॉन्च कर दिया है । इस फ़ोन की कई खासियत है । जिसके बारे में आप ज़रूर जानना चाहेंगे ।

Monika
Published on: 9 Feb 2021 10:29 AM IST
Mi 11 स्मार्टफोन लॉन्च: 180 मेगापिक्सल कैमरा, दमदार फीचर, कीमत बस इतनी
X
108 MP कैमरे वाला Mi 11 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: हर महीने फ़ोन बदलने के शौकीनो के लिए शियोमी ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi 11 को लॉन्च कर दिया है । इस फ़ोन की कई खासियत है । जिसके बारे में आप ज़रूर जानना चाहेंगे । तो अगर आप भी नया स्मार्ट फ़ोन लेने का सोच रहे हैं कि इस फ़ोन पर एक नज़र ज़रूर डालें ।

ये है खासियत

लेटेस्ट क्वालकॉम फ्लैगशिप प्रोसेसर और इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा, और इसका लेटेस्ट होल-पंच डिजाइन और 2K डिस्प्ले है । बता दें, Mi 11 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है । Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 65,800 रुपये है । वही टॉप वेरिएंट में 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज है और इस मॉडल की कीमत लगभग 70,100 रुपये है ।

Mi 11 का डिस्प्ले

इसी के साथ कंपनी फ़ोन पर 2 साल की वारंटी और एक साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही हैं । इस फ्लैगशिप फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.81 इंच का 2K WQHD+ 1440x3200 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है । साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है ।

इतना जीबी स्टोरेज

Mi 11 डुअल-सिम फ़ोन है, जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 (अपग्रेडेबल टू MIUI 12.5) पर काम करता है । 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट के साथ मार्किट में उतारा गया है । इस फ़ोन में 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है ।

कैमरा है बेहद ख़ास

एक स्मार्ट फ़ोन में सबसे ख़ास होता है उसका कैमरा । Mi 11 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है । प्राइमरी कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का है, जो कि अपर्चर एफ/1.85 के साथ आता है । साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है । यही नहीं फ़ोन में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं । वही फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल दिया गया है ।

Mi 11 स्मार्टफोन पॉवर बैटरी

पॉवर बैटरी की बात करें तो लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है, Mi टर्बोचार्ज 55 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वही Mi 11 स्मार्टफोन 10 वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है ।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस Mi 11 स्मार्टफोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई 6, जीपीए, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, इंफ्रेड (IR) और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है ।

ये भी पढ़ें : iPhone बंद! Apple देगा झटका, भारत मे लगेगी इस लेटेस्ट आईफोन पर रोक

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story