×

ध्यान दें WhatsApp यूज़र्स, जल्दी देखें क्या आपके मोबाईल में आया ये फीचर

ज्ञात हो कि कंपनी ने कहा था कि ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इस फिचर में खास बात यह है कि यूजर के परमिशन के बिना कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा, बताा जा रहा है कि अब इस फीचर को एक्स्टेंड करके ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

Harsh Pandey
Published on: 22 Oct 2019 8:28 PM IST
ध्यान दें WhatsApp यूज़र्स, जल्दी देखें क्या आपके मोबाईल में आया ये फीचर
X

नई दिल्ली: भारत में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला मोबाईल चैंटिग ऐप WhatsApp में जल्द बदलाव होने वाला है। बता दें कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ महीने पहले भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया था, ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है।

कंपनी ने कहा...

ज्ञात हो कि कंपनी ने कहा था कि ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। इस फिचर में खास बात यह है कि यूजर के परमिशन के बिना कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा, बताा जा रहा है कि अब इस फीचर को एक्स्टेंड करके ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

WABetainfo ने पेश की रिपोर्ट...

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर का सपोर्ट बढ़ा रहा है, रिपोर्ट में कहा गया कि आज WhatsApp आखिरकार अपने टेस्ट का दायरा बढ़ा रहा है, ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स अब ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को प्रदान किया जा रहा है।

बता दें कि अभी तक ऐप में कई यूजर्स को उनकी मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में ऐड कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब यूजर्य को उनके परमिशन के बिना कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा।

अपडेट करने पर आयेगा फिचर...

बताया जा रहा है कि जो यूजर्स इस फीचर को यूज कर रहे होंगे और ये उनके वॉट्सऐप में पहले से आ गया होगा, लेकिन अब ऐप अपडेट करने के बाद आपको एक नए फीचर के बारे में बताया जाएगा।

इस तरह कर सकते हैं प्रयोग...

बता दें कि ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे, इनमें Everyone, My Contacts या Nobody का ऑप्शन था। अगर आप Nobody सेलेक्ट करते हैं तो अगर आपको कोई अपने ग्रुप में ऐड करता है तो आपके पास एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट आएगा जिसे आप ऐक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते हैं। खास बात यह है कि अपडेट के बाद Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है।

यह है खास बात...

WhatsApp की इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स इस अपडेट के साथ Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है, अब इसकी जगह पर My contacts except का ऑप्शन दिया गया है, यानी आप ये भी तय कर सकेंगे कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन ग्रुप में ऐड सकता है और कौन नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बताते चलें कि ये फीचर WhatsApp iOS के बीटा अपडेट में जारी किया जा रहा है, लेकिन फाइनल बिल्ड कब आएगा फिलहाल ये साफ नहीं है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story