TRENDING TAGS :
OnePlus 6T का नया वेरियंट थंडर पर्पल लांच
नई दिल्ली: OnePlus 6T का नया वेरियंट थंडर पर्पल लांच हो चुका है। OnePlus 6T को मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में पेश करने के बाद कंपनी ने फोन को थंडर पर्पल वेरियंट में लांच किया। बता दें, नया कलर सिर्फ 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। मिडनाइट ब्लैक कलर में ही सिर्फ 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
जानें OnePlus 6T के फीचर्स
OnePlus 6T में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, बड़ी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, छोटा नॉच और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एंड्रॉयड 9.0 पाई आउट-ऑफ-द बॉक्स पर चलने वाले इस फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है इसका फिंगरप्रिंट सेंसर दुनिया का सबसे तेज इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
यह भी पढ़ें: भोले बाबा के धाम में तेज प्रताप का पता चला, काशी विश्वनाथ मंदिर का करेंगे दर्शन
इसमें आपको रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल मिलेगा। इसके अलावा इस फोन से हेडफोन जैक को खत्म कर दिया गया है। इसका मतलब अब ग्राहक एब USB टाइप-C पोर्ट या ब्लूटूथ के जरिए ऑडियो पेयरिंग करना पड़ेगा। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। साथ ही, कंपनी ने ये भी दावा किया है कि यह स्मार्टफोन महज 0.34 सेकेंट में अनलॉक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: नर्क चतुर्दशी आज: जानें क्या है इस दिन का धार्मिक महत्व और क्यों की जाती यम की पूजा
कंपनी ने इस फोन की कीमत 549 डॉलर यानी 41,175 रुपए रखी है। इस बेस मॉडल में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज होगा, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 579 डॉलर यानी 43,425 रुपए रखी गई है। वहीं, अगर आपको 8GB रैम और 256GB वाले वैरिएंट को खरीदना है तो इसके लिए आपको 629 डॉलर यानी 47,175 रुपए देने होंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की शर्मनाक हरकत, रातभर खुले आसमान के नीचे अखबार से ढककर रखी मां-बेटी की लाश