×

48MP कैमरे के साथ Oppo A9x लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल

Oppo ने स्मार्टफोन A9x को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे अभी चीन में लाॅन्च किया है। यह पिछले महीने लॉन्च हुए Oppo A9 का पावरफुल थोड़ा पावरफुल वेरिएंट है। इसकी खास बात ये है कि इसके बैक में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 18 May 2019 5:06 PM IST
48MP कैमरे के साथ Oppo A9x लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल
X

नई दिल्ली: Oppo ने स्मार्टफोन A9x को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे अभी चीन में लाॅन्च किया है। यह पिछले महीने लॉन्च हुए Oppo A9 का पावरफुल थोड़ा पावरफुल वेरिएंट है। इसकी खास बात ये है कि इसके बैक में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और इसमें VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,020mAh की बैटरी है।

Oppo A9x की कीमत CNY 1,999 (लगभग 20,200 रुपये) रखी गई है और यह आइस जेड वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और चीन में इसकी बिक्री 21 मई से की जाएगी।

ये भी देंखे:जवान औरंगजेब के हत्यारे समेत हिज्बुल के तीन आतंकी ढेर

स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो नया Oppo A9x के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है और बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर चलता है। इस फोन में 90.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और फिफ्थ जनरेशन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.5-इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल-HD+ डिस्प्ले है।

इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ MediaTek Helio P70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही यहां पोट्रेट मोड और कलरफुल मोड भी मौजूद हैं।

ये भी देंखे:सपा बसपा यूपी का कोढ़ आजम खान धरती का कलंक : BJP नेता नरेश अग्रवाल

Oppo A9x में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यहां डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ v4.2 और GPS का सपोर्ट दिया गया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story