×

Realme U1 Review: पर्फेक्ट पैकेज है रियलमी का यह स्मार्टफोन

यू1 एक बजट फोन है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है। इसमें 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3500mAh की बैटरी है। फोन का बैक पैनल पॉली-कार्बोनेट का बना है जो मेटैलिक फिनिश के साथ आता है। बैक पैनल पर सबसे ऊपर बांयीं तरफ ड्यूल रियर कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है। इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Rishi
Published on: 5 Dec 2018 9:10 AM GMT
Realme U1 Review: पर्फेक्ट पैकेज है रियलमी का यह स्मार्टफोन
X

नई दिल्ली : स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने रियलमी यू1 बाजार में उतार दिया है। रियलमी यू1 की आरंभिक कीमत 11,999 रुपए है।

जानिए इसके बारे में

ये भी देखें : 2019 में आ सकता है फोल्डबेल स्मार्टफोन, माइक्रोसॉफ्ट कर सकती है लॉन्च

यू1 एक बजट फोन है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है। इसमें 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3500mAh की बैटरी है।

फोन का बैक पैनल पॉली-कार्बोनेट का बना है जो मेटैलिक फिनिश के साथ आता है।

बैक पैनल पर सबसे ऊपर बांयीं तरफ ड्यूल रियर कैमरे और एक एलईडी फ्लैश है। इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये भी देखें :TIPS:हैंग होने से बचाएं अपने स्मार्टफोन,चलेगा लॉन्गटर्म तक….

फोन में दांयें किनारे पर पावर बटन हैं जबकि बांयें किनारे पर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ड्यूड्रॉप नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा मौज़ूद है।

यू1 में 6.3 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 19.5:9 है।

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 है।

फोन में फालतू ऐप्स नहीं मिलेंगे।

11,999 रुपये में खरीदना एक अच्छा ऑप्शन है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story