×

आ गया नया स्मार्टफोन: गजब का है लुक, फीचर्स जान हो जायेंगे खुश

प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को कहा जा सकता है। भले ही इसकी कीमत कम है, लेकिन पीछे से देखने में ये किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नहीं लगता है। ग्लास्टिक बॉडी है और रियर में भी Gorilla Glass दिया गया है।

SK Gautam
Published on: 13 March 2020 4:48 PM IST
आ गया नया स्मार्टफोन: गजब का है लुक, फीचर्स जान हो जायेंगे खुश
X

नई दिल्ली: मोबाइल कम्पनियां हर महीने नई खूबियों के साथ बाज़ार में नए फ़ोन उतार रही हैं। नए फ़ोन में नए टेक्नोलॉजी के साथ Xiaomi ने भारत में नोट सीरीज का नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को बाज़ार में उतारा। इसकी कीमत की शुरुआत 12,999 रुपये है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की खासियतों और परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं।

ग्लास्टिक बॉडी है और रियर में भी Gorilla Glass

प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro को कहा जा सकता है। भले ही इसकी कीमत कम है, लेकिन पीछे से देखने में ये किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नहीं लगता है। ग्लास्टिक बॉडी है और रियर में भी Gorilla Glass दिया गया है। बैक पैनल शाइन करता है और ये फिंगरप्रिंट मैग्नेट भी है।

रियर पैनल पर स्क्वॉयर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। ये थोड़ा अलग है और डिजाइन पैटर्न को बेहतर बनाता है।रियर पैनल कर्व्ड है, कॉर्नर्स को कर्व्ड किया गया है। होल्ड करने में ग्रिप अच्छी बनती है। इंटरस्टेलर ब्लैक वेरिएंट काफी शानदार है।

ये भी देखें: पार्टी बदल गई पर वेबसाइट पर अब भी कांग्रेसी हैं सिंधिया, जानें पूरा मामला

फोन बड़ा है, लेकिन एक हाथ से आप इसे यूज कर सकते हैं। बॉटम में हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और USB Type C पोर्ट है।साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो काफी प्रैक्टिकल है।ये फास्ट है और जैसे ही इसे प्रेस करते हैं फोन ओपन हो जाएगा। इसे ही आप लॉक करने के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर कीज हैं।

फुल एचडी डिस्प्ले है

डिस्प्ले की बात करें तो यहां AMOLED पैनल नहीं है। हालांकि ये फुल एचडी डिस्प्ले है और यूज करने में आपको अच्छी लगेगी।लेकिन इस सेग्मेंट में सैमसंग AMOLED पैनल देता है, लेकिन यहां आपको LCD IPS डिस्प्ले मिलती है।डिस्प्ले ब्राइट कलरफुल है। इसका व्यूइंग एंगल भी अच्छा। डायरेक्ट सनलाइट में विजिबिलिटी थोड़ी कम है।

इस बार कंपनी ने डॉट नॉच डिस्प्ले दी है, स्क्रीन के टॉप सेंटर में पंचहोल है जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है।हालांकि डॉट नॉच का साइज थोड़ा बड़ा जिसे छोटा किया जा सकता था।

Redmi Note 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गाया है।ये प्रोसेसर MediaTek G90T के बराबर का है और परफॉर्मेंस के मामले में भी ये स्मार्टफोन अब तक हमें अच्छा लगा।लैग नहीं फील होता है। एक ऐप से दूसरे ऐप्स में स्विच करना आसान है और लोडिंग टाइम भी कम है।

ये भी देखें: ‘अब हमें पता चल रहा असल में हमारे दोस्त कौन हैं’

स्मार्टफोन में PUBG बिना किसी लैग के खेल सकते हैं

सबसे अच्छी बात ये है कि आप 12,999 रुपये के इस स्मार्टफोन में PUBG या COD Mobile बड़ी आसानी से बिना किसी लैग के खेल सकते हैं। ग्राफिक्स भी आपको अच्छे से समझ में आएंगे।

अगर हाई एंड स्मार्टफोन यूज किया है या फिर 90Hz रिफ्रेश रेट वाला बजट स्मार्टफोन यूज किया है तो आपको ये थोड़ा स्लो लग सकता है।Realme 6 की कीमत 12,999 रुपये है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और इस वजह से भी इस फोन की टक्कर Realme 6 के साथ हो सकती है।

Redmi Note 9 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं।प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और इसमें सैमसंग का ISOCELL GM2 सेंसर दिया गया है।दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

पहली नजर में इस स्मार्टफोन का कैमरा पसंद आता है।फोकस लॉक करना क्विक है और इससे हमने कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक की हैं जिसमें डीटेलींग भी काफी है।

सेग्मेंट के लिहाज से इस स्मार्टफोन का मैक्रो लेंस शानादार है।ठीक ठाक लाइट हो और ऑब्जेक्ट के काफी पास से मैक्रो लेंस के जरिए क्लिक की गई तस्वीरें काफी बड़ी लगती हैं और इनमें डीटेल भी पूरा होता है।

ये भी देखें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, कर्मचारियों में खुशी की लहर

स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।आप इससे अच्छी सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं।लेकिन आप इससे उतनी डीटेल्स की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।खास बात ये है कि कंपनी ने फ्रंट कैमरे में भी इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लाइजेशन दिया है।कॉन्टेंट क्रिएटर्स को इसका फायदा मिलेगा और स्टेबल वीडियोज सेल्फी कैमरे से भी रेकॉर्ड कर सकते हैं।

Redmi Note 9 Pro में Android 10 बेस्ड MIUI 11 दिया गया है।इसका एक्सपीरिएंस दूसरे MIUI 11 की तरह ही है।हालांकि इस बार कंपनी ने इंडियन पोजिशनिंग सिस्टम NavIC सैटेलाइट नेविगेशन दिया है जिसकी टेस्टिंग रिव्यू के दौरान करेंगे।

Redmi Note 9 Pro की बैटरी 5020mAh की है और इसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।इस स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 18W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।बैटरी और चार्जिंग की टेस्टिंग फुल रिव्यू में आपको बताएंगे।

बॉटम लाइन

इस कीमत पर शाओमी ने एक प्रीमियम लुकिंग फोन मार्केट में लाया है। इसे देख कर लगता है कि रेडमी नोट की लेगेसी को कंपनी ने बरकरार रखने की पूरी पूरी कोशिश की है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story