×

Jio ने जून में जोड़े 82 लाख नए यूजर्स, इन कंपनियों को पछाड़ा

ट्राई की जुलाई 2019 की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने जून माह (2019) में मई की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं।

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 9:07 PM IST
Jio ने जून में जोड़े 82 लाख नए यूजर्स, इन कंपनियों को पछाड़ा
X

लखनऊ: ट्राई की जुलाई 2019 की नयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में जियो ने जून माह (2019) में मई की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं।

जियो और बीएसएनएल को छोड़ बााकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल और वोडा-आईडिया ने उपभोक्ता खोये हैं।

जहां जियो ने 803836 ग्राहक जून 2019 में जोड़े हैं, वहीँ सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल सिर्फ 75522 उपभोक्ता जोड़ने में सफल हो पाई है।

ये भी पढ़ें...यूपी: डीजे बजाने की अनुमति देने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, कही ये बड़ी बात

इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी -वोडा-आईडिया ने इसी अवधि में काफी मात्रा में ग्राहक खोये हैं। जहाँ वोडा-आईडिया ने 182865 उपभोक्ता खोये, वहीँ दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल ने 60266 उपभोक्ता खोये।

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भी जियो ने जून 2019 में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। लगभग 82 .68 लाख जो की पिछले महीने की 81 .80 लाख से भी ज़्यादा है ।

ये भी पढ़ें...इस महिला के चलते चिदंबरम की गर्दन तक पहुंच गए सीबीआई के हाथ

वहीँ वोडा-आईडिया ने 41.45 लाख और एयरटेल ने 29883 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोये हैं इसी अवधि में ।

दूसरी ओर तमाम वित्तीय एवं परिचालन संबंधी दिक्कतों के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपयोक्ताओं की संख्या में जून में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।

जून में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या में 2.66 लाख का इजाफा दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें...कांग्रेसियों ने राजीव गांधी की जयंती को यादगार बनाने के लिए किया ये काम



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story