TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

4जी डाउनलोड स्पीड में टाॅप पर मुकेश अंबानी की जियो

देश में हाई-स्पीड 4जी डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराने के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे रही। मार्च महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 22.2 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) रही। फरवरी महीने में उसकी स्पीड 20.9 एमबीपीएस थी।

Dharmendra kumar
Published on: 23 April 2019 8:03 PM IST
4जी डाउनलोड स्पीड में टाॅप पर मुकेश अंबानी की जियो
X

नई दिल्ली: देश में हाई-स्पीड 4जी डाउनलोड स्पीड उपलब्ध कराने के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे रही। मार्च महीने में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 22.2 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) रही। फरवरी महीने में उसकी स्पीड 20.9 एमबीपीएस थी।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा मार्च माह के लिए जारी ताजा आंकड़ो के मुताबिक औसत 4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो ने फिर बाजी मार ली है।

मार्च महीने में Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 22.2 एमबीपीएएस दर्ज की गई, जो फरवरी महीने की 20.9 एमबीपीएस स्पीड से कहीं ज्यादा है। औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो ने अपनी निकटम प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल को दोगुने से भी ज्यादा अंतर से मात दी है।

यह भी पढ़ें...क्या विनोद खन्ना की विरासत संभाल पाएगा सनी पाजी का ढ़ाई किलो का हाथ!

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल की डाउनलोड स्पीड फरवरी की 9.4 एमबीपीएस से गिरकर मार्च में 9.3 एमबीपीएस हो गई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड कम हुई है।

हालांकि वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के कारोबार का विलय हो गया है और वे अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं। पर ट्राई ने दोनों नेटवर्क की डाउनलोड, अपलोड स्पीड को अलग अलग दिखाया है।

यह भी पढ़ें...जावेद हबीब के दादा जी नेहरू और पिता अब्दुल कलाम के नाई थे, जानें इनके बारे में

वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4 जी डाउनलोड स्पीड फरवरी में के 6.8 एमबीपीएस थी। जो मामूली सुधार के साथ मार्च में 7.0 एमबीपीएस हो गई है।

उधर एयरटेल की तरह आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड में भी गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी की 5.7 एमबीपीएस स्पीड के मुकाबले मार्च में यह गिरकर 5.6 एमबीपीएस हो गई।

मार्च में वोडाफोन ने एक बार फिर औसत 4जी अपलोड स्पीड में नंबर एक का ताज बरकरार रखा। पिछले महीने ही उसने आइडिया को नंबर दो पर धकेल कर नंबर एक का ताज हासिल किया था।

वोडाफोन की 4जी अपलोड स्पीड मार्च महीने में 6.0 एमबीपीएस दर्ज की गई। पिछले महीने भी वोडाफोन की अपलोड स्पीड 6.0 एमबीपीएस ही थी।

यह भी पढ़ें...होंडा ने अमेज का ग्रेड वीएक्स सीवीटी संस्करण उतारा, कीमत 8.56 लाख रुपये

मार्च में आइडिया और एयरटेल नेटवर्क की औसतन 4जी अपलोड स्पीड में मामूली गिरावट देखी गई। आइडिया की 4जी अपलोड स्पीड 5.5 एमबीपीएस और एयरटेल की 3.6 एमबीपीएस रही

औसत 4जी डाउलोड स्पीड की तरह जियो ने औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी सुधार किया। मार्च महीने में जियो की 4जी अपलोड स्पीड 4.6 एमबीपीएस दर्ज की गई जो इससे पिछले महीने 4.5 एमबीपीएस थी।

ट्राई द्वारा औसत स्पीड की गणना आंकड़ों के आधार पर की जाती है। यह आंकड़े वास्तविक समय के आधार पर ट्राई के माईस्पीड एप्लिकेशन की मदद से एकत्र किये जाते हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story