×

JioPhone का दिवाली पर बंपर ऑफर: अब ₹699 में खरीदिए नया फोन

इसके अलावा JioPhone पर यूजर्स को 700 रुपये का डाटा बेनिफिट्स भी दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को 7 बार रिचार्ज करने पर 99 रुपये का अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। इस ऑफर की खास बात ये हैं कि इस ऑफर में आपको अपना पुराना फोने एक्स्चेंज नहीं करना है।  

Manali Rastogi
Published on: 2 Nov 2019 1:03 PM IST
JioPhone का दिवाली पर बंपर ऑफर: अब ₹699 में खरीदिए नया फोन
X
JioPhone

नई दिल्ली: पिछले महीने दिवाली के मौके पर Reliance Jio ने JioPhone Diwali Offer पेश किया था। ऐसे में अगर तब आप ये फोन दिवाली ऑफर पर नहीं खरीद पाये तो चिंता मत करिए। इसे आप अब खरीद सकते हैं। दरअसल ग्राहकों की भारी डिमांड के बाद अब इस ऑफर की समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस क्रम में ग्राहक अब 30 नवंबर तक JioPhone Diwali Offer का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 10 दिन में 4 बड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार, बदलेगी देश की तस्वीर!

ऑफर के तहत ये फोन केवल 699 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत तो 1,500 रुपये है, लेकिन Diwali Offer के तहत इसे केवल 699 रुपये में खरीदने का मौका ​दिया जा रहा है। JioPhone Diwali offer के तहत अब इस फोन के दाम ऐसे हैं कि अगर आप इसे किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी की काशी में योगी का बवाल! डायरेक्टर को डिमोट कर बनाया इंजीनियर

इसके अलावा JioPhone पर यूजर्स को 700 रुपये का डाटा बेनिफिट्स भी दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को 7 बार रिचार्ज करने पर 99 रुपये का अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। इस ऑफर की खास बात ये हैं कि इस ऑफर में आपको अपना पुराना फोने एक्स्चेंज नहीं करना है।

क्या है JioPhone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स?

  • 240x320 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.4 इंच का QWVGA डिस्प्ले।
  • सिर्फ सिंगल सिम की सुविधा।
  • फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
  • इसमें 512 एमबी रैम दी गई है।
  • स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
  • 4 जीबी इंटरनल मेमोरी भी उपलब्ध है।
  • ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए फोन में माली-400 जीपीयू दिया गया है।
  • इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जबकि फ्रंट पैनल पर VGA कैमरा की सुविधा दी गई है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story