TRENDING TAGS :
Reliance Jio Fiber लॉन्च, प्लान 699 रुपये से शुरू, जानिए सभी डिटेल्स
रिलायंस जियो ने होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये की रेंज में पेश किए गए हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी।
मुंबई: रिलायंस जियो ने होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर लॉन्च कर दिया है। जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से लेकर 8,499 रुपये की रेंज में पेश किए गए हैं। शुरुआती प्लान यानी 699 रुपये वाले प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी।
तो वहीं, 8,499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। गोल्ड और इससे ऊपर वाले प्लान में टेलिविजन मिलेगा। गोल्ड प्लान का मंथली रेंटल 1,299 रुपये है। इसके ऊपर डायमंड प्लान है, जिसका मंथली रेंटल 2,499 रुपये है।
इसके साथ प्लैटिनम प्लान भी है जिसका मंथली रेंटल 3,999 रुपये है। सबसे महंगा प्लान टाइटैनियम है जिसका मंथली रेंटल 8,999 रुपये है। इन सभी प्लान में कस्टमर्स को 4K स्मार्ट टेलीविजन मिलेगा।
यह भी पढ़ें…आतंकियों के लगे कैंप! कश्मीर पर रच रहे ऐसी बड़ी साज़िश
699 रुपये का प्लान
जियो ने शुरुआती प्लान Bronze लाॅन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) दिया जाएगा। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।
849 रुपये वाला प्लान
849 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड दी जाएगी। इस प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) पाएंगे। प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें…250 ग्राम का परमाणु बम! पाकिस्तान का ये दावा, सच्चा या झूठा
1,299 का प्लान
रिलायंस जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान में ग्राहकों को 250 mbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड (500GB+250GB एक्स्ट्रा) डेटा दिया जाएगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में ग्राहकों को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।
2,499 का मंथली प्लान
जियो के 2,499 रुपये वाले डायमंड प्लान में यूजर्स को 500 mbps की स्पीड मिलेगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (1250 GB+250GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। यूजर्स इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा उठा सकेंगे। यानी, ग्राहक अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर सकेंगे। 2,499 रुपये वाले प्लान में 24 इंच का HD TV मिलेगा।
यह भी पढ़ें…पी चिदंबरम को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाया नया फैसला
3,999 में मिलेगी 1Gbps की स्पीड
रिलायंस जियो के 3,999 रुपये वाले प्लैटिनम प्लान में यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड मिलेगी। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (2500 GB) मिलेगा। ग्राहकों को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा। यानी, यूजर अपने लैंडलाइन फोन से देश में किसी भी नंबर पर फ्री कॉल कर पाएंगे। 3,999 रुपये वाले प्लान में 32 इंच का HD TV मिलेगा।
8,499 रुपये वाले प्लान में 43 इंच का TV
जियो के 8,499 रुपये वाले मंथली रेंटल प्लान में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 43 इंच का 4K TV मिलेगा। इस टेलिविजन का MRP 44,990 रुपये है। इस प्लान में यूजर को एक महीने में 5000 GB डेटा मिलेगा।