×

ये है वर्ल्ड की सबसे पावरफुल SUV, करोड़ों में है कीमत, जानिए खूबियां

कार के दीवानों के लिए हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार बनाने वाली अमेरिकन कंपनी Rezvani Motors दुनिया की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन एसयूवी लेकर आई है। यह कार तीन वेरियंट (स्टैंडर्ड, एक्स और मिलिट्री) में पेश की गई Rezvani Tank SUV बुलेट प्रूफ समेत कई बेहतरीन खूबियों से लैस है।

Dharmendra kumar
Published on: 20 Aug 2019 8:25 PM IST
ये है वर्ल्ड की सबसे पावरफुल SUV, करोड़ों में है कीमत, जानिए खूबियां
X

नई दिल्ली: कार के दीवानों के लिए हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार बनाने वाली अमेरिकन कंपनी Rezvani Motors दुनिया की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन एसयूवी लेकर आई है।

यह कार तीन वेरियंट (स्टैंडर्ड, एक्स और मिलिट्री) में पेश की गई Rezvani Tank SUV बुलेट प्रूफ समेत कई बेहतरीन खूबियों से लैस है। आइए जानते हैं इस सबसे पावरफुल एसयूवी के बारे में...

टैंक एसयूवी में 6.2-लीटर, V8, सुपरचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 1,000 hp का पावर और 1180 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।

टैंक एसयूवी देखने में भारी-भरकम है। इसका लुक काफी मस्क्युलर है। एसयूवी को इसके स्लीक हेडलैम्प्स, एलईडी बार, ब्लैक ग्रिल और चौड़ा साइड प्रोफाइल इसके लुक को काफी दमदार बनाते हैं। यह एसयूवी शानदार दिखती है।

रेजवानी टैंक ऑफ-रोड एसयूवी है। इसकी बॉडी स्टील फ्रेम पर बनी हुई है। इसमें स्पोर्ट्स सस्पेंशन से लैस चौड़े ऑफ-रोड टायर दिए गए हैं, जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बेहतर बनाते हैं।

रेजवानी टैंक के मिलिट्री वेरियंट में बुलेट प्रूफ ग्लास और डोर, फ्लैट टायर्स, विस्फोटक से सुरक्षा, सेल्फ सीलिंग गैस टैंक, थर्मल कैमरे, खास लाइट्स, सायरन और स्मोक स्क्रीन जैसी तमाम खूबियां हैं।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story