TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस खासियत की वजह से अलग चमक रहा सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018)

Manali Rastogi
Published on: 25 Oct 2018 11:09 AM IST
इस खासियत की वजह से अलग चमक रहा सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018)
X

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) डिवाइस भारतीय बाजार में काफी धमाल मचा रहा है। बता दें, सैमसंग इस मोबाइल को भारत में 25 सितंबर को लॉन्च किया था। गैलेक्सी ए7 (2018) की खासियत ये है कि इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। साथ ही, यह पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए7 (2017) का अपग्रेडेड वेरियंट है।

यह भी पढ़ें: 41520 सिपाही भर्ती निरस्त कराने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, आज से हो रही परीक्षा

तो आइए, जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) डिवाइस के बारे में। यह फोन फुल एचडी+सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले से लैस है। फोन को जो बात सबसे खास बनाती है, वो है इसका ट्रिपल कैमरा। फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है, जबकि डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़ें: CBI के निदेशक आलोक वर्मा के आवास के बाहर से पकड़े गए 2 संदिग्ध

फोन में आपको दो मोड दिए गए हैं। ये सेल्फी फोकस और प्रो लाइटिंग मोड हैं। फोन सुपर पिक्सल टेक्नॉलजी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, डॉल्बी अटमस ऑडियो और सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस है। इस फोन की कीमत 23,990 रुपए है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) ड्यूल सिम वाला फोन है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ अब यह फोन 28,990 रुपए में मौजूद है।

यह भी पढ़ें: आ गई पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2019 की तारीख

फोन में आपको लेटेस्ट एंड्राइड मिल रहा है। फोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोन के सुपर अमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6 इंच की फुलएचडी+(1080x2220) सुपर अमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले मिल रही है। रैम की बात की जाए तो इसमें 4 जीबी और 6 जीबी के वेरियंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

रही बात ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की तो इसमें एफ/1.7 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर गैलेक्सी ए7 (2018) में उपलब्ध है।

स्टोरेज के मामले में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। साथ ही, इसको 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4 जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.1.एसी, ब्लूटूथ वी5.0. एएनटी+, सैमसंग सपॉर्ट के साथ एनएफसी, जीपीएस, जीएलओएनएएसएस, बीईआईडीओयी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मौजूद है। 3,300 एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है, जिसका डाइमेंशन 159.8x76.8x7.5 एमए हैं।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story