×

कार खरीदते वक्त RSA सर्विस लेना न भूलें, इससे मिलेगी ये खास सुविधाएं

रोड साइट असिस्टेंस सर्विस अगर आप लेते हैं तो वाहन कंपनी 24 घंटे इस सर्विस को देने का वादा करती है। इस सर्विस के तहत अगर आप की कार किसी भी लोकेशन पर कभी भी खराब होती है तो एक फोन कॉल करने पर कंपनी की तरफ से एक मैकेनिक पहुंचकर आपकी हरसंभव मदद को करता है।

Shraddha Khare
Published on: 17 Jan 2021 11:57 AM GMT
कार खरीदते वक्त RSA सर्विस लेना न भूलें, इससे मिलेगी ये खास सुविधाएं
X
कार खरीदते वक्त RSA सर्विस लेना न भूलें, इससे मिलेगी ये खास सुविधाएं photos (social media)

नई दिल्ली : कार खरीदते वक्त वाहन निर्माता कंपनी एक RSA सर्विस देती है। जिसके चलते आप इस सर्विस का लाभ उठाकर लोकेशन पर ही गाड़ी सही करवा सकते हैं वो भी बिना किसी मैकेनिकल चार्ज के सही करवा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं क्या होती है RSA सर्विस। कैसे करती है कंपनी अपने ग्राहकों की मदद। तो जानते हैं इस सर्विस के बारे में सब कुछ।

24 घंटे देती है सर्विस

रोड साइट असिस्टेंस सर्विस अगर आप लेते हैं तो वाहन कंपनी 24 घंटे इस सर्विस को देने का वादा करती है। इस सर्विस के तहत अगर आप की कार किसी भी लोकेशन पर कभी भी खराब होती है तो एक फोन कॉल करने पर कंपनी की तरफ से एक मैकेनिक पहुंचकर आपकी हरसंभव मदद को करता है। आपको बता दें कि जब आप आउट ऑफ स्टेशन के टूर पर निकलते हैं तो कभी हाइवे या रात्रि के वक्त कार खराब हो जाने पर आप अपनी कार कंपनी में कॉल कर रोड साइट असिस्टेंस सर्विस का लाभ ले सकते हैं।

ऑन लोकेशन रिपेयरिंग सुविधा

यदि आप किसी ऐसी जगह सफर कर रहे हैं जहां मैकेनिक मिलना मुश्किल है तो ऐसे में इस RSA में फोन कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इस रोड साइट असिस्टेंस में कॉल करके कस्टमर केयर को कॉल करके कार में आ रही दिक्कत के बारे में बता सकते हैं। जिसके बाद वो आपके लिए एक मैकेनिक अरेंज करवा देते हैं। जो ऑन लोकेशन पहुंचकर आपकी कार को सही करने की कोशिश करते हैं। अगर गाड़ी लोकेशन पर सही हो गई तो ठीक वरना मैकेनिक गाड़ी कंपनी सबसे नजदीकी गैराज में लेजाकर सही करवाएंगे और इसका कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:वाट्सएप प्राइवेसी लीक करता है या नहीं, इस रिपोर्ट को पढ़कर आप खुद जान जाएंगे

rsa service

दुर्घटना के समय

अगर कभी आपकी गाड़ी को कोई ठोककर चला जाता है तो उस समय आपने आरएसए लेकर रखा है तो आप उनकी मदद ले सकते हैं। आपको बता दें कि दुर्घटना स्थल पर अगर कभी आपकी गाड़ी ठुक जाये तो उस समय रोड साइट असिस्टेंस की मदद से अपनी कार को खिंचवा कर नजदीक के गैरेज तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की ऐसे करें प्री-बुकिंग, होगा 20 हजार का फायदा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story