×

दुनिया का होगा ये पहला दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

वीवो (Vivo) 19 मई को नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने  ( Dimensity) 1000+ प्रोसेसर के साथ नया फोन लाने की घोषणा की थी। वीवो अपने सब ब्रैंड iQOO की ब्रैंडिग के साथ iQOO Z1 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है।

suman
Published on: 13 May 2020 10:45 PM IST
दुनिया का होगा ये पहला दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
X

नई दिल्ली वीवो (Vivo) 19 मई को नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने ( Dimensity) 1000+ प्रोसेसर के साथ नया फोन लाने की घोषणा की थी। वीवो अपने सब ब्रैंड iQOO की ब्रैंडिग के साथ iQOO Z1 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है।

इस स्मार्टफोन की कीमत एक लीक प्रोमो पोस्टर के जरिए सामने आई है। इसके अनुसार, इस फोन की शुरुआती कीमत 350 डॉलर यानी 26,392 रुपये हो सकती है। माना जा रहा है कि यह लीक कीमत फोन 6GB + 128GGB वेरियंट की है। इसमें Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

यह पढ़ें..Twitter का बड़ा एलान: कोरोना काल में लिया ये फैसला, ऐसे काम करेंगे कर्मचारी

ऐसा है फोन

*इस फोन फोटोज में जिस डिवाइस को iQOO Z1 बताया जा रहा है, उसमें डिस्प्ले में ऊपर दाईं तरफ राउंड शेप कटआउट देखा जा सकता है। कटआउट में दिया गया फ्रंट कैमरा कितने मेगापिक्सल का है इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

*इस स्मार्टफोन को 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी तक की रैम और 128 जीबी व 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में 4440mAh की बैटरी दी गई है और कार्बनफाइबर वीसी लिक्विड कूलिंग तकनीक मिलती है।

यह पढ़ें.. Xiaomi Redmi 8 और Realme Narzo 10A में कौन है दमदार? कीमत है इतनी कम

*फोन में 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 1200nits तक की ब्राइटनेस ऑफर करता है। साथ ही इसका टच रिस्पॉन्स रेट 180Hz है। इसका डिस्प्ले पंच-होल कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।



suman

suman

Next Story