×

आज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, गूगल ने बनाया डूडल

सबने पानी की बारिश देखी होगी लेकिन आज तारों की बारिश देखने को मिलेगी। जी हां, आज वहीं दिन है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को था। आज यानि 13 दिसंबर को आसमान में सितारों की बारिश होगी, जिसे हम जेमिनिड मीटियोर शॉवर भी कहते हैं।

Manali Rastogi
Published on: 13 Dec 2018 1:29 PM IST
आज रात आसमान में होगी तारों की बारिश, गूगल ने बनाया डूडल
X

नई दिल्ली: सबने पानी की बारिश देखी होगी लेकिन आज तारों की बारिश देखने को मिलेगी। जी हां, आज वहीं दिन है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया को था। आज यानि 13 दिसंबर को आसमान में सितारों की बारिश होगी, जिसे हम जेमिनिड मीटियोर शॉवर भी कहते हैं। इस खास दिन को गूगल ने डूडल के जरिए और भी खास बनाया है।

क्या है जेमिनिड मीटियोर शॉवर?

यह एक सालाना प्रक्रिया है, जिसमें उल्कापात या मीटियोर की बारिश होती है। यह नजारा हर साल देखने को मिलता है। इस बार यह 13 दिसंबर को हो रहा है। इसे हर कोई कही से भी देख सकता है। बता दें, उल्कावृष्टि फैथॉन नाम के एस्ट्रॉयड के कारण तारों की बारिश होती है। इस दौरान 3200 फैथॉन एस्टरॉयड दिसंबर के महीने में हमारी धरती का रास्ता काटते हैं।

यह भी पढ़ें: यहां देखें कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी की तस्वीरें

यह भी पढ़ें: अपने बच्चे का रखें भरपूर ख्याल,नहीं तो झेलना पड़ेगा उम्रभर नुकसान

यह भी पढ़ें: IN PICS: नीता-मुकेश अंबानी बेटी ईशा को दुल्हन के जोड़े में देख हुए भावुक



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story