×

फॉक्सवैगन की इन कारों पर है भारी छूट, प्रोसेस जानकर आप भी करें लूट

आज के समय कार कंपनियों का मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ऑटो सेक्टर मे लगातार मंदी जारी है। इस वजह से कार कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए नए नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं।   अक्टूबर के महीने में बिक्री हुई थी लेकिन यह भी बहुत ज्यादा नहीं। इन कंपनियों ने  बहुत छूट दिया।

suman
Published on: 17 Nov 2019 1:26 PM IST
फॉक्सवैगन की इन कारों पर है भारी छूट, प्रोसेस जानकर आप भी करें लूट
X

जयपुर: आज के समय कार कंपनियों का मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। ऑटो सेक्टर मे लगातार मंदी जारी है। इस वजह से कार कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए नए नए ऑफर्स लेकर आ रही हैं। अक्टूबर के महीने में बिक्री हुई थी लेकिन यह भी बहुत ज्यादा नहीं। इन कंपनियों ने बहुत छूट दिया। फॉक्सवैगन ने नवंबर महीने में वेंटो, टिगुआन ,एमिओ ,और पोलो जैसी कारों पर 2.60 लाख तक की छूट देने की घोषणा की है।

यह पढ़ें...बम्पर ऑफर: Hyundai इन गाड़ियों पर दे रहा 2 लाख तक की बम्पर छूट

*नवंबर महीने में फॉक्सवैगन डीलर्स पेट्रोल हाईलाइन और डीज़ल कम्फर्टलाइन कारें 9.9 लाख रुपये में हैं।

* इस महीने फॉक्सवैगन एमिओ खरीदना चाहते हैं उन्हें इस पर 2.20 लाख का डिस्काउंट मिल सकता है। यह कॉम्पैक्ट सेडान दो तरह के इंजन में आता है। एक तो 76 एचपी और दूसरा 110 एचपी।

*फॉक्सवैगन पोलो पर भी अच्छी खासी छूट है। इस कार पर डीलर्स की तरफ से 2.15 लाख की छूट दी जा रही है। ये छूट नवंबर महीने के लिए है।



suman

suman

Next Story