×

गजब: Whatsapp पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है,ऐसे लगाये पता

व्हाट्सऐप ऐप की ये खास जानकारी हम लेकर आये हैं उन कपल के लिए जो जानना चाहते हैं कि उनका पार्टनर ऑनलाइन होने की बाद भी उनसे न बात करके किससे ज्यादा बात करता है।

Aditya Mishra
Published on: 5 July 2023 6:54 PM IST
गजब: Whatsapp पर आपका पार्टनर किससे और क्या बातें करता है,ऐसे लगाये पता
X

लखनऊ: व्हाट्सऐप ऐप की ये खास जानकारी हम लेकर आये हैं उन कपल के लिए जो जानना चाहते हैं कि उनका पार्टनर ऑनलाइन होने की बाद भी उनसे न बात करके किससे ज्यादा बात करता है।

हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ये पता कर सकते हैं कि व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा बात किससे होती है और ये पता चलते ही आप का शक भी दूर हो जाएगा। इसके लिए आपको केवल नीचे दिए पांच टिप्स को फालो करना होगा।

ये भी पढ़ें...अब इन मोबाइल्स पर नहीं चलेगा वाट्सएप, यह है बड़ी वजह

1.सबसे पहले अपने पीसी में वेब.व्हाट्स एप.कॉम को ओपन करें, लेकिन ध्यान रखें ऐसा करने के समय आपके पास उस व्यक्ति का फोन होना चाहिए जिसके व्हाट्स एप पर आपको नजर रखनी है।

2.अब जिस व्यक्ति के व्हाट्स एप पर नजर रखनी है उसके फोन में व्हाट्स एप मैसेंजर पर जाएं और विकल्प में जाकर वेब पर क्लिक कर दें।

3.फिर अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर लें।

4.जैसे ही आप यह करेंगे आपको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर उस व्यक्ति या अपने पार्टनर की चैट दिखाई देने लगेगी।

5.अगर आपको हमेशा अपने पार्टनर के व्हाट्स एप अकाउंट पर नजर रखनी है तो ‘कीप मी लॉग्ड इन’ विकल्प को सेलेक्ट जरूर करें।

ये भी पढ़ें...सावधान: अब आया मोमो वाट्स एप खेल, साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story