×

WhatsApp इंडिया के पहले कंट्री हेड बनें अभिजीत बोस, जल्द संभाल सकते हैं कमान

सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp को आखिरकार भारत के लिए अपना कंट्री हेड मिल गया है। अब अभिजीत बोस भारत के पहले WhatsApp हेड होंगे। बता दें, आजकल फेक न्यूज़ का चलन काफी बढ़ गया है।

Manali Rastogi
Published on: 22 Nov 2018 9:52 AM GMT
WhatsApp इंडिया के पहले कंट्री हेड बनें अभिजीत बोस, जल्द संभाल सकते हैं कमान
X
WhatsApp इंडिया के पहले कंट्री हेड बनें अभिजीत बोस, जल्द संभाल सकते हैं कमान

नई दिल्ली: सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp को आखिरकार भारत के लिए अपना कंट्री हेड मिल गया है। अब अभिजीत बोस भारत के पहले WhatsApp हेड होंगे। बता दें, आजकल फेक न्यूज़ का चलन काफी बढ़ गया है, जिसके चलते WhatsApp से भारत सरकार ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप करने को कहा था, जिसकी मदद से फर्जी मैसेज के सोर्स का पता चल सके।

यह भी पढ़ें: भारत में Xiaomi ने लांच किया Redmi Note 6 Pro, यहां जानें सारी डिटेल

इसके लिए सरकार ने मैसेजिंग ऐप से एक स्थानीय कॉरपोरेट इकाई बनाने को कहा था। वहीं, WhatsApp की कमान अभिजीत बोस नए साल की शुरुआत से संभाल सकते हैं। वहीं, इस मामले में WhatsApp का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि वो कैलिफोर्निया से बाहर फुल कंट्री टीम बना रहे हों। कंपनी गुरुग्राम में ऑफिस खोलेगी।

कौन हैं अभिजीत बोस?

  1. अभिजीत बोस ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से BS साल 1990-1994 में किया है।
  2. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से साल 1998-2000 में उन्होंने MBA किया हुआ है।
  3. अभिजीत के अनुभव की बार करें तो उनके पास 17 साल से ज्यादा का अनुभव है।
  4. सॉफ्टवेयर और मोबाइल मार्केट में अभिजीत को विशेषज्ञता हासिल है।
  5. ऑरेकल कॉर्पोरेशन में भी अभिजीत काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Birthday,मुलायम सिंह यादव-दिल्ली में सरकार होगी, यही मेरे जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा

यह भी पढ़ें: हैप्पी वाला बड्डे कार्तिक आर्यन! यहां देखें इस एक्टर की ‘हॉट एंड सेक्सी’ तस्वीरें

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story