×

WhatsApp का बदला डिजाइन, जानें इस बार क्या होगा नया

मेसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर अपने फीचर्स में कुछ-न-कुछ अपडेट लाता रहता है। इस बार WhatsApp ने अपने लेटेस्ट बीटा में नए अपडेट की पेशकश की है, जिससे ऐप की रिडिजाइनिंग की गई है।

Shreya
Published on: 17 Nov 2019 3:47 PM IST
WhatsApp का बदला डिजाइन, जानें इस बार क्या होगा नया
X

मेसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर अपने फीचर्स में कुछ-न-कुछ अपडेट लाता रहता है। इस बार WhatsApp ने अपने लेटेस्ट बीटा में नए अपडेट की पेशकश की है, जिससे ऐप की रिडिजाइनिंग की गई है। इस साल WhatsApp ने अपने ऐप में 'WhatsApp from facebook' का टैग जोड़ा था, लेकिन अब कंपनी ने इस टैग को बदलकर ‘WhatsApp from FACEBOOK’ कर दिया है। दिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि पहले टैग में फेसबुक छोटे अक्षरों में लिखा गया था, लेकिन अब इसे कैपिटल लैटर्स में कर दिया गया है।

लोगो में हुआ बदलाव

दरअसल, हाल ही में फेसबुक ने अपनी कंपनी के लोगो में बदलाव किए हैं। अब फेसबुक कंपनी को कैपिटल लैटर्स में ‘FACEBOOK’ और फेसबुक ऐप को स्मॉल लैटर्स में facebook’ कर दिया गया है। इसीलिए WhatsApp में भी इसे रिब्रैंड किया गया है।

यह भी पढ़ें: सलमान अकेले में करते थे ये! गम था इस बात का, वजह थी ये हीरोइन

WABetaInfo ने नए बदलाव की शेयर की फोटो

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp का ये नया अपडेट iOS WhatsApp बिज़नेस ऐप के बीटा 2.19.120.11 के लिए है। इसके अलावा Android के लिए ये अपडेट 2.19.331 बीटा वर्जन के लिए है। इस नए अपडेट की WABetaInfo ने फोटो शेयर की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि अपडेट के बाद WhatsApp कैसा दिखने वाला है।

वहीं इससे पहले WABetaInfo ने कैमरा आइकन में होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी साझा की था। इसमें बताया गया था कि, New Camera Icon को जोड़ा जाएगा। हालांकि पहले वर्जन के मुकाबले ये ज्यादा अलग नहीं होगा। WhatsApp का ये New Camera Icon स्टेटस टैब में देखा गया है।

इसके अलावा कंपनी ने चैट बार के कैमरा आइकन को भी अपडेट किया है। इस न्यू आइकन में बैकग्राउंड में एक बड़ा सा ग्रीन शेड होगा। जानकारी के मुताबिक, ये Android WhatsApp बीटा अपडेट 2.19.328 के लिए पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: महंत ने की आत्महत्या: निरंजनी आश्रम में मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला



Shreya

Shreya

Next Story