×

इस एक्ट्रेस को चढ़ा है फिटनेस का जुनून, आजकल बहा रही GYM में पसीना

suman
Published on: 30 Oct 2017 11:57 AM IST
इस एक्ट्रेस को चढ़ा है फिटनेस का जुनून, आजकल बहा रही GYM में पसीना
X

मुंबई: टीवी सीरियल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' में दीया की किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश खुद को फिट रखने के लिए जिम में काफी समय बिता रही हैं। तेजस्वी सीरियल में रतन मान सिंह (रोहित सुचांती) की रक्षक बनी हैं और वादे के मुताबिक, उन्हें सभी खतरों से बचाने की जिम्मेदारी उन्हीं की है। इसमें कई मारधाड़ वाले सीक्वेंस भी शामिल हैं।

तेजस्वी ने कहा, वे पिछले कुछ महीनों से फिटनेस फ्रीक हो रही है रेगुलर जिम जाती है इन दिनों लगभग दो घंटे तक कड़ी मेहनत कर रही हैं इससे शरीर का फेट कम करने और मांसपेशी बढ़ाने में मदद मिलती है।

suman

suman

Next Story