TRENDING TAGS :
स्वच्छता संदेश: अक्षय-भूमि ने योगी संग लगाई झाड़ू, टैक्स फ्री होगी 'टॉयलेट...'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर शुक्रवार (04 अगस्त) को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे।
लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर शुक्रवार (04 अगस्त) को यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे। वह यहां स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्होंने सीएम योगी के साथ झाड़ू भी लगाई। इस मौके पर योगी और अक्षय ने स्कूली बच्चों को सफाई की शपथ भी दिलाई।
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीएम योगी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है। बता दें, कि अक्षय कुमार की 11 अगस्त को रिलीज होने फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' भी स्वच्छता की थीम पर ही आधारित है। अक्षय ने कहा कि लोग अपने आसपास, घर और प्रदेश में साफ-सफाई रखें। एक तरफ जहां अक्षय सफाई का संदेश दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ वे अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं।
योगी सरकार का फैसला
-यूपी में फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' टैक्स फ्री होगी।
-अक्षय कुमार के साथ सीम योगी और पूरा मंत्रिमंडल इस फिल्म को देखेगा।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज