×

रेड कलर में हॉट नजर आई अमीषा, अपनी उम्र से कम नजर आई इस फोटोशूट में

suman
Published on: 9 Sept 2017 4:17 PM IST
रेड कलर में हॉट नजर आई अमीषा, अपनी उम्र से कम नजर आई इस फोटोशूट में
X

मुंबई: एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है। जिसमें वह रेड कलर की हॉट ड्रैस पहने नजर आ रही हैं। अपने क्लीवेज शो करवाती अमीषा ने हॉट पोज दिए हैं।कुछ समय पहले उनकी रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन पहने तस्वीरें सामने आई , जिसमें वो बहुत हॉट नजर आ रही हैं।कमाल की बात यह है कि वह 41 साल की हो गई है। लेकिन इस फोटोशूट में वह उम्र को मात दे रही हैं।कुछ फोटोज अमीषा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए हैं। बता दें कि अमीषा जल्द ही 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आएंगी, जिसमें इनके अपोजिट सनी देओल हैं। इससे पहले ये दोनों फिल्म 'गदर' में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें...कंगना रनौत कर रही हैं ‘रांची डायरीज’ की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?

आगे...

यह भी पढ़ें...PICS: देखिए इस एक्ट्रेस के जलवे, इंडोनेशिया में कर रही मस्ती की फोटोज

आगे...

यह भी पढ़ें...PHOTOS: देखिए लेडी गागा की ये फोटोज, जो उड़ा देगा आपके होश



suman

suman

Next Story