×

PICS: देखिए अनुष्का का स्टनिंग लुक, विराट के बिना अकेले हुई एयरपोर्ट पर स्पॉट

suman
Published on: 11 Sept 2017 12:55 PM IST
PICS: देखिए अनुष्का का स्टनिंग लुक, विराट के बिना अकेले हुई एयरपोर्ट पर स्पॉट
X

मुंबई: विराट के बिना अकेले अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। खबर है कि वे कोलाकाता से वापिस लौटीं थी। इस दौरान वह कैजुअल लुक में नजर आईं। अनुष्का ने रेड ऐडिडास टीशर्ट और ब्लैक लोअर पहना हुआ है। इसके अलावा वह पैरों में व्हाइट स्नीकर्स डाले हुए थी। अनुष्का बालों को बांधे और शेड्स लगा लगाए हुए स्टनिंग लुक में नजर आईंं। उनके एेसे स्टाइलिश लुक को देखकर सबकी नजरे उनपर ही थम गई थी। इन दिनों अनुष्का अपने अगले वेंचर, परी जो की एक लव स्टोरी है कि तैयारी में लगी हैं।

यह भी पढ़ें...‘क्वांटिको’ से बाहर कर दिया था प्रोड्यूसर ने- प्रियंका चोपड़ा

यह भी पढ़ें...2018 की बहुप्रतीक्षित फिल्म में हुई श्रद्धा की एंट्री, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें...प्री-मेरिटल रिलेशनशिप पर इन स्टार्स ने रखी बेबाक राय, कह दी दिल की बात

suman

suman

Next Story