TRENDING TAGS :
योग महोत्सव 2017: बाबा रामदेव बोले- यूपी की जनता भी योगी, यूपी का राजा भी योगी
यूपी की जनता और राजा दोनों योगी हैं। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार (29 मार्च) को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव में कही। ब
लखनऊ: यूपी की जनता और राजा दोनों योगी हैं। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार (29 मार्च) को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव में कही। बता दें कि यूपी में पहली बार योग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिसकी थीम 'योग इज मेडिसिन' रखी गई। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के बाद बाबा राम देव 5 केडी (सीएम आवास) पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिसके बाद सीएम आदित्यनाथ भी योग महोत्सव में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें ... एन डी तिवारी से हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे CM योगी, एक-दूसरे को देख दोनों हुए भावुक
क्या कहा बाबा राम देव ने ?
-बाबा रामदेव ने कह कि योग का और अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए इस योग महोत्सव का पहली बार यूपी में आयोजन किया गया।
-योग से सब लोग निरोगी रहेंगे।
-योग एक वैज्ञानिक और पंथ निर्पेक्ष सत्य है।
-जिसके जीवन में कोई संकट नहीं आता, वो कभी भी जीवन में महान बन ही नहीं सकता।
-योग गुरू बाबा रामदेव ने यूपी में अवैध कत्लखाने बंद किए जाने पर कहा है कि प्रदेश में जो भी अवैध है उसे बंद किया जाना चाहिए।
-चाहे वो कत्लखाने हो या फिर अवैध खनन।
-रामदेव ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया और यूपी के विकास की उम्मीद जताई।
संतों ने हमेशा देश को आगे बढ़ाया
-बाबा रामदेव ने कहा कि पहली बार किसी संत को देश के सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बनाया गया है।
-इतिहास गवाह है कि संतों ने हमेशा देश को आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें ... किसानों से किया वादा निभाने में जुटे CM योगी, केंद्र से कर्ज ले सकती है UP सरकार
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ?
-डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि संस्कृत भाषा को मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
-योग को शिक्षा व्यवस्था में स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।
-योग को शिक्षा का अंग बनाएंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज