TRENDING TAGS :
वोट डालने जाऊंगी डोली रख दो कहारो, विदाई से पहले दुल्हन ने ऐसे मनाया लोकतंत्र का पर्व
यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण में ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। बुजर्ग, युवा और विकलांगो की भीड़ तो हर बूथ पर नजर आई
आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण में ही मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बुजर्ग, युवा और विकलांगो की भीड़ तो हर बूथ पर नजर आई, लेकिन ताजनगरी आगरा में एक दुल्हन ने भी अपनी विदाई से पहले लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक मिसाल कायम की।
दरअसल आवास विकास सेक्टर-7 की रहने वाली श्वेता कुशवाहा कि शादी शुक्रवार (10 फरवरी) को आवास विकास के एक गेस्ट हाउस में थी। अगले दिन शनिवार (11 फरवरी) को श्वेता ने विदाई से पहले वोट करने की इच्छा जताई।
शादी के बाद विदाई से ऐन वक्त पहले जब बेटी ने यह इच्छा जाहिर की तो परिजनों को कुछ समझ नही आया और उन्होंने तुरंत दूल्हे अभिनव और उसके परिजनों से बात की, जिसपर परिजन तुरंत राजी हो गए।
यह भी पढ़ें ... UP चुनाव: इस बूथ पर अभी तक नहीं डाला गया एक भी वोट, जानें आखिर क्यों?
दूल्हे अभिनव की मां निर्मला और मामी वंदना ने तुरंत श्वेता और उसके पिता को साथ लिया और चल पड़े वोट डालने। घर के पास जीडी पब्लिक स्कूल पर कमरा नंबर- 4 में श्वेता ने दुल्हन के लिबास में अपना वोट डाला। रास्ते भर लोग श्वेता और उसके परिजनों को ही देखते रहे।
दुल्हन ने की पीएम मोदी की तारीफ़
-श्वेता ने बताया कि वोट डालना हमारा अधिकार है और हमे वोट जरूर डालना चाहिए।
-श्वेता ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मेरे पति और सभी लोगों ने इस बात को समझा और हमारा साथ दिया।
-श्वेता का कहना था कि पीएम मोदी ने देश को बदला।
-मैं चाहती हूं कि हर जगह उनकी ही सरकार बने इसलिए आज इतना व्यस्त होने के बाद भी मैं वोट डालना चाहती थी।
पत्नी के अधिकारों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य
-श्वेता के पति अभिनव ने बताया कि वोट डालना ना सिर्फ सबका अधिकार है बल्कि कर्तव्य भी है।
-अभिनव ने कहा कि एक पति होने के नाते अपनी पत्नी के अधिकारों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।
-श्वेता की सास निर्मला और ससुर ओमप्रकाश इसे अपने लिए गर्व की बात बता रहे हैं और बहुत खुश हैं कि आज पहले ही दिन वह बहु की इच्छा को पूरा कर पाए हैं।
-वहीँ श्वेता के पिता प्रेम किशोर का कहना ही कि बेटी ने आज हमें सीखा दिया की वोट डालना कितना जरुरी है और उसकी वजह से हम सब भी वोट डालने गए।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...