×

GALLERY: भारती-हर्ष की मेंहदी सेरेमनी में पहुंचे कई स्टार्स, 3 दिसंबर को है शादी

suman
Published on: 3 Dec 2017 9:36 AM IST
GALLERY: भारती-हर्ष की मेंहदी सेरेमनी में पहुंचे कई स्टार्स, 3 दिसंबर को है शादी
X

मुंबई:पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह 3 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया से शादी करने वाली हैं। भारती की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और शनिवार 2 दिसंबर को भारती की हल्दी और मेहन्दी की रस्में हुई। इस दौरान टीवी के कई स्टार्स भी शामिल हुए। भारती और हर्ष की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों हल्दी और मेहंदी लगवाते नजर आ रहे हैं। दोनों ही इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं, जो आपको दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई देगी।

दोनों ने इस दौरान ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हैं। बता दें कि दोनों की शादी लग्जरी होटल Adamo The Bellus में हो रही है। बता दें कि भारती की मेहंदी में उनके टीवी फ्रेंड्स के साथ-साथ राखी सावंत भी मौजूद थीं। अपनी मेहंदी की रस्मों को एंज्वॉय करते हुए भारती ने खूब ठुमके लगाए। भारती के साथ हर्ष ने भी जमकर डांस किया।

suman

suman

Next Story