×

‘कालाकांडी’ का ट्रेलर लॉन्च, अलग अंदाज में दिखें सैफ, 12 जनवरी को होगी रिलीज

suman
Published on: 11 Dec 2017 8:39 AM IST
‘कालाकांडी’ का ट्रेलर लॉन्च, अलग अंदाज में दिखें सैफ, 12 जनवरी  को होगी रिलीज
X

मुंबई: अक्षत वर्मा की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कालाकांडी’ का दूसरा ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर में सैफ अली खान का गजब का अंदाज देखते है जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के इस ट्रेलर में सैफ हर तरह की बदमाशियां करते नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला, अक्षय ओबेरॉय, कुणाल रॉय कपूर और दीपक डोबरियाल ने भी काम किया है। फिल्म का निर्माण रोहित खट्टर और अशी दुआ सारा ने मिलकर किया है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि सैफ को पेट का कैंसर हो जाता है जिसके कारण डॉक्टर उन्हें सलाह देते हैं कि उन्हें वो सभी काम करना चाहिए जिससे उन्हें खुशी मिले. इसके बाद सैफ एक अलग ही जोन में चले जाते हैं. ट्रेलर में विजय राज का किरदार भी काफी मजेदार है।

मुंबई में सैफ ने फिल्म की टीम के साथ मिलकर इस ट्रेलर को लॉन्च किया। फिल्म के इस ट्रेलर में गालियों और बोल्ड सीन्स की भरमार है। आज इस फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया था। फिल्म के पोस्टर में इसकी रिलीज डेट रिवील की गई। बताया गया कि ये फिल्म 12 जनवरी, 2018 को रिलीज हो रही है।



suman

suman

Next Story