TRENDING TAGS :
गूगल ने लॉन्च किया सबसे फास्ट नया वीडियो कॉलिंग एप Duo
google lunch duo-video-calling-apps
लखनऊः गूगल ने नया वीडियो कॉलिंग एप डीयूओ (Duo) लॉन्च किया है। इसे आईओएस (iOS)के एप स्टोर और एंड्रॉयड के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप गूगल के नए मैसेजिंग एप AIIO के जैसे ही काम करता है। इसे अब तक का सबसे फास्ट मोबाइल वीडियो कॉलिंग एप कहा जा सकता है।
इस एप में आपको अकाउंट बना कर लॉग इन नहीं करना होगा बल्कि फोन नंबर के जरिए ही आप इसे यूज कर सकते हैं। यह एप 5 MB का है। इसे ओपेन करते ही सेल्फी कैमरा ऑन हो जाएगा और कॉल बटन पर क्लिक कर के आप किसी को भी कॉल कर सकते है।
Next Story