×

PHOTOS: CM अखिलेश की गैरमौजूदगी में हुआ लखनऊ महोत्‍सव-2016 का आगाज

By
Published on: 25 Nov 2016 3:32 PM GMT
PHOTOS: CM अखिलेश की गैरमौजूदगी में हुआ लखनऊ महोत्‍सव-2016 का आगाज
X

lucknow-07

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार 25 नवंबर को 11 दिवसीय लखनऊ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव के न पहुंचने से महोत्‍सव में आए लोगों को थोड़ी निराशा हुर्इ। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में मिनिस्‍टर प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा,जंतु उद्यान मंत्री शिव प्रताप यादव, उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री शारदा प्रताप शुक्‍ला और चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने दीप प्रज्‍ज्वलित कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर स्‍थानीय कलाकर और आम आदमी पार्टी के सेलेब्रिटी नेता जावेद जाफरी भी मौजूद रहे।

महोत्‍सव में प्रसिद्ध नृत्यांगना पद़मश्री डॉ. शोभना नारायण ने प्रस्तुति दी। इस मौके पर कमिश्‍नर लखनऊ भुवनेश कुमार, डीएम लखनऊ सत्‍येंद्र सिंह, डीआईजी लखनऊ प्रवीण कुमार, एसएसपी मंजिल सैनी, एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व निधि श्रीवास्‍तव संग जिला प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की।

एसपी यादव ने कहा- नवाबोंं का शहर बनेगा अखिलेश का शहर

- जंंतु उद्यान मंंत्री शिव प्रताप यादव ने कहा कि लखनऊ एकता और संस्कृति का शहर है।

- इस शहर की आधार शिला नवाब आसिफउद्दौला ने रखी थी।

- जिस तरह नवाब ने इस शहर को सांस्‍कृतिक विरासत के तौर पर विकसित किया है।

-उसी राह पर हमारे ऊर्जावान सीएम अखिलेश यादव चल रहे हैं।

- हमारे सीएम ने नवाब के सपनों को हाईटेक तरीके से धरातल पर उतारा और इस शहर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए।

-नवाबों के शहर के रूप में फेमस लखनऊ जल्‍द ही अखिलेश यादव के शहर के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाएगा।

-सीएम ने मेट्रो चलाने से लेकर जनेश्‍वर मिश्र पार्क सहित कई प्रोजेक्‍टस को धरातल पर उतारा है।

-इस शहर सहित पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में काम करके सीएम ने हमारे नेता मुलायम सिह यादव के सपनों को हकीकत में बदला है।

-इस बदलाव को स्‍वर्णिम अक्षरों में इतिहास के पन्‍नों में लिखा जाएगा।

पदमश्री कथक कलाकार की प्रस्‍तुति देख दर्शकों में आया जोश

- इस मौके पर पदमश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित कथक कलाकार शोभना नारायण ने मनमोहक प्रस्‍तुति दी।

-इसमें शिव स्‍तुति से लेकर महाभारत और क़ष्‍ण लीला के अंशों की परिकल्‍पना को कथक के माध्‍यम से प्रस्‍तुत किया गया।

-घुंघररूओं की झंकार और लयबद्ध प्रस्‍तुति देखकर दर्शक जोश में आकर ताली बजाने लगे।

-पूरा पंडाल घुंघरुओं की आवाज से गूंज उठा।

खादी फैशन शो में मॉडल्‍स ने रैंप पर बिखेरे जलवे

- लखनऊ महोत्‍सव की उदघाटन संध्‍या पर खादी फैब्रिक में डिजाइनर कपड़ेे पहनकर मॉडल्‍स ने रैंप पर जलवे बिखेरे।

-इन मॉडल्‍स को देखकर लोगों ने देशी खादी वस्‍त्रों की जमकर तारीफ की।

- ग्‍लैमरस मॉडल्‍स ने जब रैंप पर कैटवॉक किया तो दर्शक लगातार ताली बजाते रहे।

11 दिनों में ये कलाकार बनेंगे महोत्‍सव की शान

- डीएम सत्‍येंद्र सिंह ने बताया कि इस बार लखनऊ महोत्‍सव में स्‍थानीय और बाहरी दोनों कलाकारों का पूरा समन्‍वय स्‍थापित किया गया है।

- यह महोत्‍सव 11 दिन तक चलेगा।

- इसमें शनिवार को निजामी ब्रदर्स की कव्‍वाली होगी तो रविवार को यूपी हिंदी संस्‍थान की ओर से कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा।

-वहीं सोमवार को रॉक नाइट में शंकर एहसॉन लॉय अपना जलवा बिखेरेंगे तो मंगलवार को सूफी नाइट में कैलाश खेर की प्रस्‍तुति होगी।

-बालीवुड नाइट का अायोजन बुधवार काे होगा जिसमें नीति मोहन शिरकत करेंगे, गुरूवार को प्राइड आॅफ यूपी कार्यक्रम में कनिका कपूर और हसन रिजवी का आगमन होगा।

- शुक्रवार को गजल नाइट में रूप सिंह राठौर प्रस्‍तुति देंगे।

- शनिवार को उत्‍तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से मुशायरा नाइट का अायोजन होगा और रविवार को राजू श्रीवास्‍तव अपनी कामेडी से सबको गुदगुदाएंगे।

-समापन समाराेह 5 दिसंबर को होगा जिसमें गवर्नर रामनाईक शिरकत करेंगे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

lucknow-01

lucknow-02

lucknow-03

lucknow-04

lucknow-05

lucknow-06

lucknow-08

Next Story