×

SEE PICS: शादी के बाद अनस ने शेयर की हनीमीन की खूबसूरत तस्वीरें

suman
Published on: 28 Oct 2017 12:07 PM IST
SEE PICS: शादी के बाद अनस ने शेयर की हनीमीन की खूबसूरत तस्वीरें
X

मुंबई: टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में सूरज का रोल निभाने वाले अनस राशिद ने खुद से बहुत छोटी हिना से अरैंज मैरिज की है। अब वह अपनी वाइफ हिना के साथ डलहौजी में हनीमून मना रहे हैं। हाल ही में अपने हनीमून की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है।अनस राशिद ने सितंबर में चंडीगढ़ में रहने वाली हिना इकबाल से शादी की थी। अनस जहां 38 साल हैं वहीं हिना 24 साल की है। हिना, अनस के होम टाउन से ही बिलॉन्ग करती हैं और उनका कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है। चंडीगढ़ की एक इमीग्रेशन कंपनी में जॉब करने वाली हिना से अनस ने अप्रैल में सगाई की थी।अनस राशिद का कभी टीवी एक्ट्रेस रति पांडे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया।



suman

suman

Next Story