TRENDING TAGS :
PHOTOS: आसमां में दिखी इंडियन एयरफोर्स की ताकत, सीना हुआ गर्व से चौड़ा
भारतीय वायुसेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्य वायु कमान की और से बुधवार को बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन में एयर शो आयोजित हुआ शो का आगाज वायुसेना की आकशगंगा स्काईडाइविंग टीम ने किया। अपनी वायुसेना की ताकत को देखकर दर्शकों की आंखें आश्चर्य और विस्मय से खुली रहीं तो वहीँ सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस एयरशो को देखने सीएम अखिलेश के बच्चे और यूपी के गवर्नर राम नाइक भी पहुंचे।
लखनऊ : भारतीय वायुसेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्य वायु कमान की और से बुधवार को बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन में एयर शो आयोजित हुआ। शो का आगाज वायुसेना की आकशगंगा स्काईडाइविंग टीम ने किया। अपनी वायुसेना की ताकत को देखकर दर्शकों की आंखें आश्चर्य और विस्मय से खुली रहीं तो वहीँ सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस एयरशो को देखने सीएम अखिलेश के बच्चे और यूपी के गवर्नर राम नाइक भी पहुंचे।
इसके तहत आठ पैराटूपर्स जवान आठ हजार फीट उंचाई पर उड़ रहे विमान एएन 32 से कूदे रनवे के पास बने लक्ष्य पर सबसे पहले जूनियर वारंट ऑफिसर जे. सिंह भारतीय वायुसेना दिवस का फ्लैग लेकर उतारे।
इसके बाद जूनियर वारंट ऑफिसर एसएन मंडल, सार्जेंट रमेश लक्ष्य पर सफलता से पहुंच गए दो पैर टूपर्स आरके तिवारी और ए के तिवारी एक दूसरे का हाथ पकड़कर कूदे और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य तक पहुंचे।
आक्स्गंगा टीम का नेतृत्व कर रहे स्क्वार्डन लीडर गीत त्यागी, मास्टर वारंट ऑफिसर ए के विश्वास और वारंट ऑफिसर एस के चौहान भी विपरीत हवा में बेहतरीन कण्ट्रोल के साथ नीचे उतरे स्वदेशी विमान किरण के साथ ग्रुप कैप्टन रजत त्यागी के नेतृत्व में जाबांजों ने आसमान में तिरंगे की आकृति बना दी।
अपनी वायुसेना की ताकत को देखकर दर्शकों की आंखें आश्चर्य और विस्मय से खुली रहीं तो वहीँ सबका सीना गर्व से चौड़ा हो गया इस एयरशो को देखने सीएम अखिलेश के बच्चे और यूपी के गवर्नर राम नाइक भी पहुंचे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS