TRENDING TAGS :
इस TV एक्ट्रेस के जूतों की कीमत सुन उड़ेगें आपके होश, जानें यहां
लॉस एंजलिस : टीवी सेलीब्रिटी केली जेनर की पांच महीने की बेटी स्टॉर्मी अभी चल भी नहीं सकती लेकिन उसकी अलमारी में लगभग 22,000 डॉलर के जूते हैं। केली जेनर ने स्टॉर्मी के जूतों का संग्रह अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर दिया। 20 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी बेटी के फुटवियर की एक झलक दिखाई।
इनमें 1,000 डॉलर के 'गुइसेप जैनोटी' के फुटवियर, 275 डॉलर के 'गुची' के तथा 50 डॉलर के 'नाइकी एयर फोर्स 1' के फुटवियर शामिल हैं।
खबरों के अनुसार स्टोरी के दौरान जेनर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आखिरकार स्टॉर्मी को कुछ स्नीकर्स आ गए।"
जेनर ने काले, भूरे और लाल रंग के 'एयर जॉर्डन्स' की ओर इशारा करते हुए अपने पुरुष मित्र ट्रैविस स्कॉट के बारे में कहा, "उसके पिता ने उसे ये विंटेज जूतों का गुच्छा दिया है। इसलिए मैं देखना चाहती हूं कि क्या उसे ये पसंद हैं?"
Next Story