×

'बिग बॉस-10' की रनरअप रही इस कंटेस्टेंट ने शेयर की अपनी बोल्ड PHOTOS

suman
Published on: 8 Jan 2018 8:33 AM IST
बिग बॉस-10 की रनरअप रही इस कंटेस्टेंट ने शेयर की अपनी बोल्ड PHOTOS
X

मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन में दूसरी रनरअप लोपामुद्रा राउत इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिंयां में रही हैं। उन्होंने लेेटेस्ट फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें लोपा ने शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद हॉट और बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में लोपा व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की है।

यह देखें...OMG: सलाना कैलेंडर फोटोशूट के लिए ये मॉडल हो गई टॉपलेस, PHOTOS

अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करके लोपा मदहोश कर देती हैं।तस्वीरों में उनका कातिलाना अंदाज फैंस के दिलों में आग लगा देता हैं। लोपा बहुत से इवेंट का हिस्सा बन चुकीं है। लोपा को एक सिंगिंग रियलिटी शो के लिए भी अप्रोच किया गया है। इस रियलिटी शो में लोपा होस्ट के रूप में नजर आएगी।इसके अलावा लोपा सिंगर जैजी बी और लील गोलू की म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई। उनका पंजाबी बीट्स गाना काफी हिट हो रहा है। इतना ही नहीं, लोपा ने अपना देसी फोटोशूट भी करवाया हैं।

suman

suman

Next Story