×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PHOTOS: आज से होगा लखनऊ महोत्सव का आगाज, CM अखिलेश करेंगे उद्घाटन

हर साल होने वाले लखनऊ महोत्सव का आगाज आज यानी शुक्रवार को होगा। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 11 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन के साथ साथ गीत-संगीत में भी सराबोर होने का मौका मिलेगा।

tiwarishalini
Published on: 25 Nov 2016 5:24 AM IST
PHOTOS: आज से होगा लखनऊ महोत्सव का आगाज, CM अखिलेश करेंगे उद्घाटन
X

आज से होगा लखनऊ महोत्सव का आगाज, CM अखिलेश करेंगे उद्घाटन

लखनऊ: हर साल होने वाले लखनऊ महोत्सव का आगाज आज यानी शुक्रवार को होगा। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। 11 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन के साथ साथ गीत-संगीत में भी सराबोर होने का मौका मिलेगा। प्रशासन ने लखनऊ महोत्सव के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। इस बार प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. शोभना नारायण कथक करती नजर आएंगी। इसके साथ ही राजधानी की उभरती मॉडल पंखुड़ी गिडवानी भी रैंप पर उतरेंगीं।

न हो नोटबंदी का असर

लखनऊ महोत्सव में आने वाले को नोटबंदी के चलते किसी भी तरह से पैसों की किल्लत का सामना न करना पड़े, इसके लिए 8 एटीएम लगाने की बात भी हो रही है। बताया जा रहा है कि इसमें 8 में से 5 बैंकों ने अपनी सहमति भी दे दी है।

यह भी पढ़ें ... लखनऊ महोत्‍सव में नोटबंदी का असर, DM बोले- ऑनलाइन शापिंग की होगी व्यवस्था

25 नवंबर से 5 दिसंबर तक रहेगा लखनऊ महोत्‍सव

-इस बार लखनऊ महोत्‍सव 25 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक चलेगा।

-महोत्‍सव का अायोजन सांस्कृतिक स्थल क्षेत्रीय पार्क सेक्टर-एल आशियाना, बंगला बाजार में होगा।

विरासत एवं विकास, बदलता क्षितिज’ थीम पर होगा आयोजन

-लखनऊ महोत्‍सव 2016 की थीम ‘‘विरासत एवं विकास, बदलता क्षितिज‘‘ रखी गई है।

-यह लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों, तहजीब और इंटरनेशनल फेम को देखते हुए रखा गया है।

महोत्‍सव में कैलाश खेर संग आएंगे ये कलाकार

-इस बार प्रसिद्ध महोत्सव में कैलाश खेर, शंकर एहसान लाॅॅय, नीति मोहन, कनिका कपूर, रूपकुमार राठौर, शिवकुमार शर्मा, अपने ग्रुप के साथ लखनऊ महोत्‍सव में जलवा बिखेरेंगे।

-इतना ही नहीं कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव के अलावा स्‍थानीय और प्रादेशिक कलाकारों को हर दिन सांस्कृतिक संध्या में प्रदर्शन करने का मौका भी होगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS ...

lucknow-01

lucknow-02

lucknow-03

lucknow-04

lucknow-06

lucknow-07

lucknow-08

lucknow

ssp-lucknow



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story